बूथ सम्मेलन में तय होगी बूथ विजय की रणनीति
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । दोनों प्रत्याशियों के भव्य नामांकन के बाद भाजपा युद्ध स्तर पर लग गई है विजय पताखा लहराने हेतु। आने वाले दिनों में पार्टी के कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसी के तहत इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा चुनाव कोर कमेटी की उत्तरी विधानसभा चुनाव कार्यालय पर आहूत की गई। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि कोर कमेटी में चुनाव की तैयारियों को लेकर कई रणनीतियों पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें तय किया गया की 4 मई को इलाहाबाद उत्तरी का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन में उत्तरी विधानसभा के कुल 416 बूथ शामिल हैं जिनके अध्यक्षों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
सम्मेलन में प्रदेश या केंद्र से किसी बड़े नेता के आने का संकेत बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का भव्य नामांकन होने के बाद कार्यकताओं में उत्साह का माहौल है और इसे मतदान के दिन तक बनाए रखना है। बूथ स्तर पर अब कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जो भी कठिनाई हो उसे पार्टी नेताओं से संपर्क कर दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष पूरी तैयारी के साथ आएं। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि महानगर सहित पूरे जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का भव्य ऐतिहासिक रोड शो हुआ जिससे विपक्षी बौखला गए हैं। अब समय आ गया है की मतदान के दिन तक हम अपनी ओर से कोई कोर कसर न छोड़ें। कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर लग जाएं दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने हेतु। विधायक एवं फूलपुर लोकसभा संयोजक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ता सब कुछ भूलकर मतदान के दिन तक पार्टी के लिए काम करें।
विधानसभा प्रभारी अनुज सिंह परिहार ने कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं क्योंकि कुछ ही दिन शेष है चुनाव में। बैठक में विभूति नारायण, लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणी त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, राजू पाठक, संजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अवनीश तिवारी, अर्चना शुक्ला, संगीता गोस्वामी, अनुज सिंह परिहार, विजय लक्ष्मी, सचिन जायसवाल, सरोज गुप्ता, ऋषभ महाजन, आनंद दुबे, आनंद वैश्य सुदर्शन, कुलदीप मिश्र, भानु तिवारी, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, वैभव, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।
May 04 2024, 18:17