*कागजों पर है सात-सात चक रोड, जमीन पर आता नहीं नजर, जनता के सवालों के घेरे में सरकार और जन प्रतिनिधि* *विश्वनाथ प्रताप सिंह*
प्रयागराज- करछना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव भिटरिया ग्राम की जनता ने नाराज है। नाराजी की वजह इनके जनप्रतिनिधियों के बेरूखी है। पिछली बार जीत कर गए सांसद और विधायक 5 वर्षों में कभी मुड़कर भिटरिया पिपरांव गांव नहीं पहुंचे। गावों को विकास से जोड़ने का वादा करने वालों ने ये सिध नहीं ली की यहां के लोगों की जरूरत क्या है? आज यहां की जनता आने-जाने के लिए रास्ते पर परेशान है।
हालात ये है कि यदि सी घर में कोई मरीज सीरियस हो जाए तो वह रोड तक कंधे पर ही जा सकता है, गाड़ी से रोड तक नहीं जा सकता है। मरीज को उठाकर ले जाने वाला न कोई हो तो वह घर पर ही दम तोड़ देगा। आज विकास के नाम पर भिटरिया पिपराव गांव में कुछ नहीं हुआ है। यहां से जीत कर जाने वाले नेता 5 वर्षों तक पीठ घूमा कर इन ग्राम सभाओं के रास्तों की तरफ नहीं देखी। जबकि रास्ता ही यहां की जनता का मूल मुद्दा है। चाहे वह भिटरिया ग्राम हो या पिपरांव।
देखा जाए तो भिटरिया ग्राम में कागज में सात-सात चक रोड है। चक रोड पर आज तक मिट्टी तक का भी कार्य नहीं किया गया। पिपराव में सरकारी स्कूल से हरिजन बस्ती तक उड़कर भी नहीं जाया जा सकता है, लेकिन ऐसा क्यों यहां की जनता आज पूछती है? सरकार आज जनता के सवालों के घेरे में है सरकार जवाब दे सरकार से नेताओं से 5 वर्षों तक कभी इन मुद्दों पर इन रास्तों की तरफ कभी मोड पर देखा। केवल चुनाव के समय वोट मांगने का ही काम करते है। आज मोदी सरकार चिल्ला चिल्ला कर विकास के नाम पर रास्ते का जिक्र करती है। घर घर रास्ता होगा तो क्या यह झूठे वादे थे टीवी पर सुनने के लिए या मौके पर कुछ काम होगा।
May 04 2024, 14:54