तेजस्वी यादव के बयान को लेकर उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना, कहा नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं
तेजस्वी के द्वारा यह कहने की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिंदू है तभी यह धर्म के बारे में लोग बोल रहे हैं इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा देख लीजिए यह तो वह लोग बात कर रहे हैं
विपक्ष बात कर रही है हम लोग के नेता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं हम लोग दिन रात तरक्की और विकास की बात करते हैं देश की कैसे तरक्की हो इसके लिए हम लोग काम करते हैं और।
वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा राहुल जी कहां जा रहे हैं जो रायबरेली 1977 याद है उनके इंदिरा गांधी का सपना चकनाचूर हुआ था फिर वह रायबरेली ही जा रहे हैं। उमेश कुशवाहा ने
झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में फिर इस बार यही हाल होगा किसी भी जगह में चले जाएं कही से लड़े सेफ जोन उनके लिए कही से नहि हैं
तेजस्वी के रोजगार के सवाल पर कहा तेजस्वी जी क्या बात करेंगे रोजगार का क्या बात करेंगे सात निश्चय दो में हमारे नेता ने एनडीए की सरकार में घोषणा किया था 10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरी का हमारे नेता एक-एक दिन में एक-एक लाख से ऊपर बांट रहे दे रहे हैं
यह हमारे नेता की दृढ़ इच्छा शक्ति की देन है और तेजस्वी तो बताएं कि अपने माता-पिता के शासनकाल में 15 वर्षों के इतिहास जो है उसके बारे में बताएं और बिना काम के वह क्रेडिट लेना चाहते हैं जनता भ्रम में आने वाली नहीं है जनता जानती है
जनता समझती है खेल उनका खत्म है लालटेन बुझ गया है बिजली आई है पूरा चकाचक हो रहा है।
May 04 2024, 13:23