डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा के दोनों प्रत्याशियों का भव्य नामांकन
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भाजपा से फूलपुर एवं इलाहाबाद लोकसभा सीट से घोषित दोनों प्रत्याशियों प्रवीण पटेल व नीरज त्रिपाठी का भव्य नामांकन बुधवार को दाखिल हुआ। सुबह दस बजे भारी संख्या में चंद्रशेखर आजाद पार्क पर एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। तकरीबन 1 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। हेलीपैड पर पार्टी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी , गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी अगवानी की।उसके बाद डिप्टी सीएम सीधे चंद्रशेखर आजाद पार्क गए और दोनों प्रत्याशियों के साथ चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
तत्पश्चात भव्य रोड शो करते हुए पार्टी के दोनो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। रोड शो के दौरान बने रथ से लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर विपक्षी डरे हुए हैं की यदि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो उनका क्या होगा? डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले गुंडे माफियाओं की सरकार थी अब विकास की सरकार है। विपक्ष द्वारा भाजपा पर संविधान बदलने के आरोप को लेकर केशव मौर्य ने कहा कि इस तरह की बात कहने वाले भूल गए की इमरजेंसी किसकी सरकार में लगी थी तब संविधान कहां था। नरेंद्र मोदी संविधान बदलने वाले नहीं बल्कि देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले हैं और विपक्ष की ये कोरी अफवाह नहीं चलने वाली।
उन्होंने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर विपक्ष के सांपनाथ नागनाथ और कालिया नाग सब बिल में घुस जायेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संकल्प ले चुका है की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तक चैन से नहीं बैठना है। उन्होंने कहा कि यूपी में अब ये नहीं चलता की जिस गाड़ी में.....झंडा उसमें बैठा है गुंडा बल्कि अब यूपी में गुंडे माफियाओं अंत हो चुका है। भ्रष्टाचारियों में खलबली है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अभिलाषा गुप्ता, रीता बहुगुणा जोशी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी, प्रत्याशी प्रवीण पटेल, नीरज त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी, अवधेश चंद्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, नीरज पांडेय, राजेश गोंड, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, कुलदीप मिश्र, नवीन शुक्ला, रवि केशरवानी, नटवर लाल, मनु चावला, पीयूष जायसवाल, शैलेंद्र मौर्य, संजय गुप्ता, अवनीश तिवारी, भोला सिंह, आनंद वैश्य सुदर्शन, रोहित जायसवाल, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
May 03 2024, 20:38