लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प भी लिया
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स के साथ अन्य विभागों के पेंशनर्स पूर्व सैनिक सहित की बैठक सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ,संचालन राजबली शर्मा ,संयोजन शेषमणि त्रिपाठी ,अर्जुन सिंह ने किया मुख्य वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल, शिवचरण सिंह अध्यक्ष, संतपाल स्वरूप कोषाध्यक्ष आदि मंच पर उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ हुआ तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस की पूर्व संध्या पर मई दिवस जो 8 घंटे के कार्य दिवस के लिए मजदूरों का आंदोलन 1 मई 1886 से इस दिवस को लाने में शहीद हुए मजदूरो, पारसंस, स्पाइस ,एंजेल, फिशर जिनको शिकागो की जेल में फांसी दी गई थी उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दुनिया के मेहनतकश मजदूरों, कामगारों एक हो ,पेंशनर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ चर्चाएं शुरू हुई । जिसमें श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है दुनिया के मजदूर कामगारों एक हो का नारा 1 मई 1886 से शुरू हुआआंदोलन जो अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के रूप में आया इसके लिए अमेरिका ,शिकागो ,पेरिस विश्व के कई देशों के मजदूरों ने आंदोलन किया जिससे 8 घंटे काम निर्धारित हुए व शोषण बंद हुआ इस हेतु हम उन्हें शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा मजदूर दिवस जिंदाबाद, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए व कहा कि सभी पेंशनर्स एक हो संगठन का यही उद्देश्य है।
इसके बाद सभी को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने व लोगों से मतदान कराने का संकल्प दिलाया, इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे पेंशनर्स के साथ सभी पेंशनर्स एक जुट हो तभी हमारी शक्ति बढ़ेगी व समस्याओं का समाधान होगा तथा मांगे पूरी होंगी, राजबली शर्मा ने कहा कि जिस तरह दुनिया के मजदूरों ने अपने खून से लाल झंडे को सींचा और संगठन बनाया उसी तरह हमें भी संगठित होकर पेंशनर हित में कार्य करना चाहिए , अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली ।बातें कहीं तथा विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी तथा पेंशन वृद्धि 65, 70,75 वर्ष में क्रमशः 5% की वृद्धि हो सहित 33 मांगों की प्रगति पर चर्चा कर उसकी कार्य योजना बनाई गई बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी, शिवचरण सिंह, राजबली शर्मा ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संतपाल स्वरूप ,शेषमणि त्रिपाठी, हिंछ लाल सिंह सिगरौर, अर्जुन सिंह ,प्यारेलाल ,हरिशंकर द्विवेदी, दूधनाथ ,सुभाष बाबू आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन शेषमणि त्रिपाठी ने किया व जलपान के साथ बैठक संपन्न हुई ।
May 01 2024, 17:40