तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को झूठा बताए जाने पर बोले शाहनवाज हुसैन, खुद झूठ बोलने वाले को सबकुछ झूठा ही नजर आता है
पटना : चुनाव के इस दौर में पक्ष और विपक्ष दोनो द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर छींटाकसी की जा रही है। इस कड़ी में बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव को पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का बयान दिया गया था। जिसे लेकर सियासत गरम है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी तेजस्वी पर हमलवार है।
इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का नाम राष्ट्रीय झूठ दल होना चाहिए। क्योंकि उनको सब कुछ झूठ ही नजर आता है ।
उन्होंने इतने साल तक बिहार की जनता को झूठ बोला ओर अब उनको मोदी जी की बात झूठ नजर आती है। मोदी जी के नाम पर आंधी चल रही है ,अभी जो वोटिंग हुई है उसके कोई राजद को वोट डालने आ ही नहीं रहा है।शत प्रतिशत एनडीए का वोटर है। राजद के वोटरों को लग गया है कि जीतने वाले हम नहीं है तो धूप में जाकर क्या करेंगे।
कहा कि उनको मालूम है कि आएंगे मोदी छाएंगे मोदी और जीतेंगे मोदी और प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी सीट जीरो है वह कितना बढ़ जाएंगे फिर वह जाएंगे जीरो पर ही।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 29 2024, 18:13