जनता ने ठान लिया है कि अबकी 400 पार हैट्रिक वाली मोदी सरकार :सुशील त्रिपाठी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।
भारतीय जनता पार्टी लोक सभा इलाहाबाद 52 के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ गुरूवार को शुक्ला गार्डन जायसवाल नगर व्योहरा औद्योगिक थाना प्रयागराज में किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार सुशील त्रिपाठी ने करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है इन 10 वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से उबर कर खुशहाली का जीवन जी रहे हैं।पीएम मोदी के कार्यकाल में चार करोड़ गरीब परिवारों को मकान मिला और अगले 5 साल में तीन करोड़ और लोगों को मकान देने का लक्ष्य भाजपा के संकल्प पत्र में दर्शित है।
आगे कहा कि मोदी जी के शासन में गरीब कल्याण के कार्यों की एक लंबी श्रृंखला है जिसमें 12 करोड़ घरों में शौचालय बने, 50 करोड लोगों की जनधन अकाउंट खोले गए, 80 करोड लोगों को 4 साल से मुक्त राशन की सुविधा मिल रही है, 60 करोड लोगों को ₹500000 के स्वास्थ्य बीमा योजना का कवर मिला , 10 करोड़ गरीबों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिले, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला और कहा कि आजादी के 70 वर्षों तक देश के अंदर सबसे अधिक समय तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राज किया लेकिन उसके शासनकाल में करोड़ों लोग मकान, बिजली, इलाज की सुविधा शौचालय रसोई गैस जैसे बुनियादी जरूरत से वंचित रहे। गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का दोषी कोई और नहीं कांग्रेस और उसके पार्टनर है।
जबकि इन करोड़ों वर्षों के जीवन में खुशहाली लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और आगे कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियां से विपक्ष में बौखलाहट है जिसके कारण सपा और कांग्रेस के लोग समाज के अंदर जातिवाद का जहर फैलाने की व विभाजनकारी राजनीति करने पर आमादा है लेकिन जनता अब उनके मंसूबों को जान चुकी है और अब इन्हें डकैती डालने की छूट नहीं देगी और कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम गरीबी हटाओ का नारा देकर करती रही लेकिन गरीबी तो नहीं हटी और गरीबों का पैसा सब कांग्रेसियों के पास पहुंच गया जिसका एक-एक करके हिसाब मोदी सरकार लेकर रहेगी।
क्योंकि हमने संकल्प लिया है गरीबों की गाढ़ी कमाई का एक-एक पैसा भ्रष्ट लोगों से वसूल लेंगे और देश के विकास की तरक्की में लगाएंगे
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 400 पार का दिया गया नारा अब जनता का संकल्प बन गया है। जनता ने ठान लिया कि अबकी बार 400 पार हैट्रिक वाली मोदी सरकार बनेंगी।और आगे कहा कि इस बार इलाहाबाद लोकसभा की जनता कांग्रेस और सपा का दंभ तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत का ऐतिहासिक हैट्रिक लगाने जा रही है ।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, अशोक सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई,पूर्व विधायक अशोक बाजपेई, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, डॉक्टर एल एस ओझा,रईस चंद्र शुक्ला, भगवत पांडे, ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार,कमलेश द्विवेदी ने इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने किया एवं संचालन पुष्पराज सिंह ने किया।
इस अवसर जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी, चुनाव संचालन मीडिया प्रमुख आनंद वैश्य सुदर्शन,राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा, विजय पटेल, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Apr 28 2024, 11:57