*गर्मी बढ़ते ही बढ़ा हीटवेव का खतरा, स्वास्थ्य महकमा तैयार*
भदोही- कालीन नगरी भदोही में पिछले कई दिनों से तापमान आसमान छू रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे, सूरज आग उगल रहा है। राहत पहुंचाने वाली हवा भी लू बनकर लोगों के शरीर में चुभने लगी है। तेज धूप और लू के थपेड़े से लोग परेशान व बेहाल है। सूर्य की तपिश से धरती भी गर्म हो जा रही है। लोग गर्मी और तपती दोपहरी के कारण घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
गर्मी बढ़ते ही हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। लगातार गर्मी के चलते अस्पताल मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में उल्टी-दस्त, बुखार और एलर्जी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है।
सीएमओ डॉ संतोष कुमार ने बताया कि जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 78 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिला चिकित्सालय, एमबीएस भदोही पर 10-10 बेड छह सीएचसी पर 4-4 बेड और पीएचसी पर 2-2 बेड आरक्षित किए गए हैं। वार्ड में कूलर - पंख लगा दिए गए हैं। दवाएं पर्याप्त उपलब्ध है।
Apr 27 2024, 14:35