भदोही में पुलिस ने खोज 101 मोबाइल पुलिस अधीक्षक ने 18 लाख की कीमत के खोये फोन किए वितरित, मोबाइल पाकर खुश हुए मोबाइल स्वामी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर खोए हुए 18 लाख रुपए की कीमत के 101 मोबाइल सेट बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वितरित किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के द्वारा अपने हाथों से मोबाइल उनके मालिकों को वितरित किए गए हैं।
भदोही जनपद के विभिन्न इलाकों के रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल खो जाने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा इन मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने अपने हाथों मोबाइल स्वामियों को मोबाइल वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो 101 मोबाइल बृहस्पतिवार को वितरित किए गए हैं,उनकी कीमत 18 लाख रुपए है।
उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी का मोबाइल गिर जाता ह या चोरी होता है तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस की टीम उन मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर सकें। पुलिस अधीक्षक के हाथों जब अपने खोए हुए मोबाइल 101 लोगों ने पाए जो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई उन्होंने भदोही पुलिस को धन्यवाद कहा।
मोबाइल लेने आए नितेश ने कहा कि उनका कई महीने पहले गिर गया था और उनको ऐसा लगता था कि कभी उनका मोबाइल अब मिल नहीं सकेगा लेकिन पुलिस ने काफी प्रयास कर उनका मोबाइल खोज निकाला इसी अन्य लोगों के भी मोबाइल अलग-अलग समय पर खोए हुए थे जिनके पुलिस ने खोजा है।
टीम में शामिल रहने वालों में-
निरी. श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम, हे.का.इमरान खान, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 अजय यादव, हे.का.धीरेंद्र श्रीवास्तव, हे.का.इंदु प्रकाश,हे0का0 नागेंद्र यादव, का0 मन्नू सिंह का0 दीपक यादव, का.सुनील पाल, का.सुनील कन्नौजिया, का. गोपाल खरवार व का.प्रत्युष पाठक स्वाट टीम जनपद भदोही
Apr 26 2024, 19:24