वन विभाग तैयार करेगा 13 लाख पौधे
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में जुलाई माह से अभियान चलाकर पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वन विभाग द्वारा जिले के कुल 18 नर्सियों में 20 तरह के करीब 13 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। मानसून सत्र शुरू होते ही कालीन नगरी में पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।
चयनित स्थानों पर वन विभाग द्वारा गढ्ढा बना दी गई है। साढ़े तीन लाख पौधा सिर्फ वन विभाग द्वारा रोपित होगा। जिले को हरा - भरा बनाने के लिए हर साल नौ से लेकर 12 लाख तक पौधे रोपे जाते हैं। 2024 में शासन ने लक्ष्य का आवंटन कर दिया है। मानसून सत्र में पौधों की कमी न हो इसलिए वन विभाग की तरफ से नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे को तैयार किया जा रहा है।
जुलाई, अगस्त और सितंबर में दो चरणों में पौधरोपण किया जाएगा। पहले चरण में 70 फीसदी पौधारोपण किया जाता है जबकि दूसरे चरण में 30 फीसदी पौधे रोपे जाएंगे। ज्ञानपुर, भदोही, औराई, सुरियावां, सहित 18 नर्सरी में 13 लाख पौधे तैयार किए जा रहे। जुलाई में अभियान के तहत पौधारोपण होगा।
Apr 26 2024, 16:33