शादी में खानपान से बिगड़ी लोगों की सेहत, ओपीडी फुल
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। गर्मी और शादी विवाह के सीजन में अनियमित खानपान लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड में डायरिया मरीजों से पटी रही। बृहस्पतिवार को 30 से अधिक डायरिया मरीजों का उपचार किया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 64 बेड होने के बाद भी मरीज बेड का इंतजार करते दिखे। बृहस्पतिवार को अस्पताल की ओपीडी में 821 मरीजों को ओपीडी हुई। जिले में इन दिनों मौसम तेजी से बदला है। वहीं दूसरी तरफ लग्न और विवाह के सीजन में लोग जमकर पकवानों का लुत्फ उठा रहे हैं।
मौसम की तल्खी और अनियिमित खानपान ने लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाला है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी व इमरजेंसी मरीजों की भीड़ देखी गई। अधिकतर मरीज उल्टी, दस्त और डायरिया से जुड़े रहे। स्थिति यह रही कि इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। जिससे वे बाहर की टेबल पर ही लेटने विवश हो रही है। हालांकि चिकित्सकों की ओर से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के मरीजों इलाज में पूरी सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन तत्काल बेड न मिलने के कारण मरीज इधर - उधर लेटने में विवश हैं।
Apr 25 2024, 17:25