भदोही लोकसभा सीट से बीएसपी ने बदला प्रत्याशी:इरफान अहमद बबलू को बनाया उम्मीदवार, तीन दिन पूर्व अतहर अंसारी को मिला था टिकट
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही (78) लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को बदल दिया। तीन दिन पूर्व पार्टी द्वारा डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया गया था। अब उनकी जगह पर पार्टी ने भदोही नगर के बाजार सलावत खां मोहल्ला निवासी इरफान अहमद बबलू को प्रत्याशी घोषित किया है। इरफान अहमद बबलू बहुजन समाज पार्टी से 1998 से जुड़े हुए हैं।
फिलहाल कुछ माह पहले तक BSP के भदोही जिला प्रभारी थे। वह बीएसपी के मंडल कोआर्डिनेशन भी रह चुके हैं। इससे तीन दिन पूर्व बीएसपी ने डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया था। वे नगर के पीरखांपुर मोहल्ले के सभासद है। उनकी पत्नी 2023 में भदोही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष चुनी गई थी। स्थानीय निकाय चुनाव में भदोही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद इरफान अहमद बबलू ने अपनी बहन के लिए पार्टी से टिकट मांगा था और वह उम्मीदवार घोषित हो गई थी।
लेकिन बाद में पार्टी ने डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी की पत्नी नरगिस अतहर अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया और वह जीत भी गई थी।बसपा द्वारा भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए। इरफान अहमद बबलू कालीन का कारोबार करते हैं। नगर के बाजार सलावत खां मोहल्ले में ही कालीन कंपनी है। वहीं से वे कालीन का विदेशों में निर्यात करते हैं।
Apr 25 2024, 16:19