तीस से अधिक डाकघरों में नहीं है पोस्टमैन ,शाखा डाकघरों में डाकियों की कमी के कारण हो रही दिक्कत
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।उप डाकघर ज्ञानपुर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के 30 शाखा डाकघरों में पोस्टमैन की तैनाती नहीं है। इससे लोगों को रजिस्ट्री व अन्य पत्र विलंब से प्राप्त होते हैं। जहां पोस्टमैन नहीं है। वहां शाखा पोस्टमास्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके बावजूद क्षेत्रों में समय से पत्र वितरित नहीं हो पा रहे हैं। डाक विभाग का रजिस्ट्री व पत्र वितरण सेवाओं के अलावा बैंकिंग व बीमा क्षेत्र में भी काम होता है।
ज्ञानपुर उप डाकघर से संबद्ध 10 शाखा डाकघरों का संचालन होता है। इसमें से कई शाखा डाकघरों में पोस्टमैन की तैनाती नहीं है। इससे लोगों को असुविधा हो रही है तो डाक विभाग का काम भी प्रभावित हो रहा है। शाखा डाकघरों के उपभोक्ताओं को समय से जरूरी पत्र व अन्य दस्तावेज नहीं मिल पा रहे हैं। ग्राहकों को एटीएम कार्ड, चेकबुक, न्यायालय नोटिस व आदि पत्र समय से नहीं मिल पा रहे हैं।
डाकिया की कमी दूर करने लिए विभागीय स्तर पर भर्ती हुई है। मौजूदा समय में कई डाकघरों में यह दिक्कत दूर हो गई है। जहां अभाव है, वहां पत्र वितरण के लिए शाखा पोस्ट मास्टर को जिम्मेदार दी गई है। पोस्टमैन की तैनाती किए जाने की प्रक्रिया विभागीय स्तर से चल रही है।
विकास वर्मा डाक निरीक्षक
Apr 24 2024, 17:26