नामांकन में दो स्तरीय सुरक्षा के रहेंगे इंतजार
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। नामांकन के दौरान दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। दोनों की कमान सीओ के साथ में होगी। हर स्तर पर 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। नामांकन के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिले में 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन होगा।
सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चलने वाले नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। नामांकन स्थल पर दो स्तरीय बैरिकेडिंग होगी। दोनों में 18-18 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। दोनों की कमान एक - एक सीओ के हाथों में होगी। इसके अलावा नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग के इंतजाम नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर होंगे। नामांकन के 200 मीटर के दायरे में कोई भी दो पहिया वाहन,चार पहिया वाहन नहीं पहुंच सकेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि नामांकन की तैयारियां पूरी कर हो गई है। नामांकन स्थल पर दो लेकर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसे लेकर में एक सीओ की तैनाती होगी। 200 मीटर के दायरे में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
Apr 24 2024, 17:25