भीरपुर मंडल के अंतर्गत भाजपा ने शक्ति केंद्रों पर जनसभा का किया आयोजन
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 52 के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने भीरपुर मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर 23 अप्रैल को जन सभा किया विधानसभा करछना के मुगारी मवैया में स्थित राजेंद्र तिवारी के आवास पर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उपस्थित जान से 25 मई को लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनमत का आशीर्वाद देने की अपील की शिक्षा स्वास्थ्य खेल उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए डबल इंजन भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधाओं से युक्त बनाने में अप्रतिम कार्य किए हैं मोदी सरकार में हुई इस डिजिटल क्रांति ने आमजन के जीवन को सुगम बनाने में सार्थक भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम में विधायक करछना पियूष रंजन निषाद जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ब्लॉक प्रमुख करछना कमलेश द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल मंडल अध्यक्ष अजय सिंह पाषर्द गण प्रधान एवं समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे तथा डीहा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसके घर में प्याज और लहसुन की सब्जी बनती है वह भी नवरात्र में अपने घर में प्याज और लहसुन की सब्जी नहीं बनवाते है विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले दूसरे एक नेता है जो नवरात्र में टीवी पर प्रसारित करते हैं अपने घर में मछली बनाने का सत्ता के भूख में कहां तक गिर जाएंगे दूष्टिकरण की राजनीति कब तक करेंगे सनातन धर्म को कब तक निचा दिखाएंगे सिर्फ अपने मतलब के लिए हमेशा लड़ते आए।
उत्तर प्रदेश से सनातन धर्म का इतना विरोध कर लिया आपको खोजना पड़ा कि लोकसभा में जाना है तो कहां की सीट दें तो आप बात करने पहुंच गए व्हाय नॉट क्योंकि आप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर यहां चुनाव लड़ेंगे तो यहां आप हारेंगे और बहुत बुरी हार हारेंगे सिर्फ और सिर्फ विरोध के नाम पर वोट के नाम पर आप वो सारी हरकतें करते हैं जो हमारे सनातन के विरुद्ध है और एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र धर्म की बात करते हैं विकास की बात करते हैं और उसको यह सुनिश्चित भी करते हैं वह समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे आप सभी जानते हैं कि चाहे वह राशन का वितरण हो 85 करोड़ परिवार को आज भी मुक्त राशन मिल रहा है बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार कितना अथक प्रयास करती है कि सरकारी नौकरी के अलावा 45 लाख करोड़ सबका कर्ज अधिक कर दिया गया है नौजवानों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ।
नमामि गंगे योजना के तहत घर-घर में नल पहुंचने का काम शुरू हो गया है चल रहा है और जितनी मुझे जानकारी है कि शायद 35 करोड लोगों को नल मिल भी गया है मोदी जी कहे हैं कि अगर दूर दराज कोई एक घर हो तो वहां तक लाइन नहीं जा रही हो तो भी पहुंचाइये कि वह अकेला घर है तो भी नल हर जगह लगना चाहिए ऐसा बहुत सारी योजना चल रही है आप सबको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी जानते हैं इन सब चीजों के बारे में कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में क्या किया हम ऐसे ही नहीं बोलते 60 साल बदाम 10 साल क्योंकि 60 साल में सिर्फ हमारे देश को गर्द में धकेला है राष्ट्र अध्यक्षों का संगठन होता है तो हमारे देश का प्रधानमंत्री हाथ बंधे खड़ा रहता था कोने में आज राष्ट्र अध्यक्षों का सम्मेलन होता है तो प्रधानमंत्री खड़े होते हैं तो वहां से बाकी राष्ट्रीय अध्यक्षों की लाइन शुरू होती है और किसी की वजह से नहीं यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का परिणाम है कि आज हमारा देश जो नया भारत जिसको हम कहते हैं वह एक तरफ भगवान बुद्ध का आदेश है कि जो शांति का संदेश देता है लेकिन दूसरी तरफ भगवान राम का भी देश है जो यह कहता है अगर हमारे साथ कुछ गलत करोगे घुस कर घर में लंका दहन करेंगे यही यहां सारी योजनाओं का प्रचार प्रसार का जो भी लाभ है उसको हर घर में पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता बहुत दिल से लगा रहता है।
अब क्योंकि चुनाव का मौसम आ गया है लोकसभा का जो सबसे बड़ा पर्व है यहां पर भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की हर पदाधिकारी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है हमारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 6 महीने से इस चुनाव की तैयारी कर रहे हैं वैसे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सारे साल कार्य करता है चाहे चुनाव हो या चाहे ना हो लेकिन चुनाव से पहले वह अपना सब कुछ छोड़ देता है अपने लिए नहीं जनता के लिए और जनता के सारे काम हो इसलिए बहुत जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी का हर प्रत्याशी यहां से जीत कर लोकसभा पहुंचने और मोदी जी का हाथ मजबूत करें जिससे नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है इस बार 400 के पार पूरा हो लेकिन इसके लिए एक बहुत महत्व पूर्ण नीति है आगामी 25 मई को मतदान वाले दिन हमको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो और वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो और इसके लिए हमको अपना मत अपने परिवार का मत पास पड़ोस का मत समय से डलवा देना होगा ।
क्योंकि गर्मी तो बहुत पड़ रही है आगे और प्रचंड गर्मी पड़ेगी हमारे यहां का वोटर है तो जागरुक लेकिन कुछ मामलों में ढीला हो जाता है जो बहुत पढ़ा लिखा हैवोट डालने जाने में आलस कर जाता है जैसे की मुझे बताया गया है कि यहां पर 90% मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होता है मैं आप सभी से यह निवेदन करूंगा कि इस बार 90% वाला रिकॉर्ड टूट जाए मुझे आपका आशीर्वाद मिल जाए जिससे मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिल जाए इन्हीं शब्दों से मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं इस कार्यक्रम मे महिला मोर्चा से जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा महा मत्री पूजा मिश्रा भीरपुर महिला मोची मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह मण्डल प्रभारी शर्मिला सिंह तथा सभी भीरपुर मण्डल के पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय सैकड़ा लोग मौजूद रहे ।
Apr 24 2024, 17:21