नहरों में फटी दरार,पशु - पक्षी व्याकुल
![]()
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। सूर्यदेव की ताप से नहरों में दरार फटने लगी है। प्रचंड गर्मी में प्याब से व्याकुल हुए पशु - पक्षी भटक रहे हैं। करोड़ों की लागत से बने मनरेगा तालाब में भी धूल उड़ रही है। ऐसे में बेजुबान प्यास बुझाने को बस्ती की तरफ बढ़ रहीं हैं।
घड़रोज, बंदर,सियार, आवारा,पशु व खरगोश बस्ती की तरफ बढ़े नहीं कि कुत्ते दौड़ लेते हैं। ऐसे में प्यास बुझाना तो दूर जाना बचाना भी मुश्किल हो जाता है। सूखे नहरों में पानी छोड़ दी जाए तो पशु - पक्षी को काफी राहत मिल जाएगी। सूखे नहर में पानी छोड़ने की मांग बार - बार जा रही है। लेकिन विडंबना ही है कि संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।






Apr 23 2024, 15:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k