कैंब्रिज हाई स्कूल और कॉलेज की छात्रा अंशिका द्विवेदी का प्रदेश में नौवां स्थान,लोगों मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
विश्वनाथ प्रताप सिंह, शंकरगढ़। कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ के दसवीं की छात्रा अंशिका द्विवेदी ने 97% एवं 582/600 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान एवं जिले में चौथी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम किया रोशन। लोगों ने मिठाई खिलाकर दी सुभकामनाएँ।
प्रदेश में नौवां स्थान एवं जिले में चौथी रैंक प्राप्त कर कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ की दशवीं की छात्रा अंशिका द्विवेदी के पिता आशुतोष द्विवेदी किसानी कर परिवार चलाते हैं एवं माता उर्मिला द्विवेदी गृहणी हैं।बेटी अंशिका की सफलता से माता पिता खुश हैं बेटी को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा अंशिका द्विवेदी आगे चलकर डॉक्टर बनकर छेत्र की सेवा करना चाहती है एवं और बेहतर करने का मेरा लक्ष्य है। छात्रा ने बताया कि मैं सुबह दो एवं शाम छः घण्टे पढ़ाई करती थी। गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों को यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई किया कोचिंग नहीं जाती थी।
इस अवसर पर भाजपा सांसद पद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज और एन.एस.के. इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने अन्य सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भाजपा सांसद प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,नगर पंचायत शंकरगढ़ अध्यक्षा पार्वती कोटर्या,विद्यालय के प्रसाशनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, शिक्षक मनी शंकर दूबे, पंकज मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश देश पांडेय, उत्तम सिंह, अशोक त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्र, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव, स्मिता राव, चक्रधर , विपिन केसरवानी, दिनेश सोनी, रमाशंकर, सुजीत केसरवानी, पंकज गुप्ता सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Apr 23 2024, 12:30