अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में नहीं दिखेंगे वीर महान
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बड़े - बड़े रेसलरों के छक्के छुड़ाने वाले गोपीगंज के होलपुर निवासी रिकू सिंह राजपूत वीर महान अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में नहीं दिखेंगे। खास लुक और रिंग में दमदार प्रदर्शन से कम समय में विश्व फलक पर छाए रिंकु सिंह राजपूत ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को गुड बाॅय कह दिया है। वीर महान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा... बात जब भारतवासियों के मान सम्मान की आ जाए तो त्याग सबसे पहले गुड बाॅय डब्लूडब्लूडब्लू। रिकू सिंह राजपूत के इस फैसले पर परिजनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
छोटे भाई राजन सिंह ने कहा कि यह उनका फैसला है। इसके बारे में वहीं बता सकते हैं। वीर महान ने पोस्ट में रेसलिंग छोड़ने के कारणों को साझा नहीं किया है। क्षेत्र में चर्चा है कि रिंकू सिंह सियासी अखाड़े में उतर सकते हैं। उनके माथे पर त्रिपुंड,गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर भारतीय वेशभूषा में वीर महान जब डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंग में उतरते थे तो विदेशी रेसलरों के पसीने छूट जाते थे। उनका पैतृक आवास गोपीगंज क्षेत्र कोलापुर गांव में है। रिंकू सिंह राजपूत के पिता ट्रक ड्राइवर थे। रेलसर रिंकू पहले भाला फेंक खिलाड़ी थे।
Apr 22 2024, 17:26