लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन,छह मई तक प्रत्याशियों को नामांकन का मिलेगा मौका, कलेक्ट्रेट परिसर में तैयार शुरू
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। आगामी 29 अप्रैल को जिले में चुनावी अधिसूचना जारी होगी। 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। छह मई तक प्रत्याशियों को नामांकन का मौका मिलेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री समेत अन्य कार्यों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार से कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई। चुनाव आयोग के मुताबिक भदोही लोकसभा क्षेत्र में छठवें में 25 मई को मतदान होगा। जिले सभी महत्वपूर्ण दलों की ओर से प्रत्याशियों की तस्वीर भी लगभग साफ हो चुकी है। इंडिया गठबंधन से जहां ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं।
वहीं भाजपा से डॉ विनोद बिंद और बसपा से अतहर अंसारी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में गहमागहमी बढ़ गई है। जिले में निर्वाचन की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। जिसके बाद नामांकन पत्रों की खरीद और नामांकन का कार्य शुरू किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन कर्मी कागजों को दुरुस्त करने में जुट हुए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 29 अप्रैल से कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 11 से तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो छह मई तक चलेगी। 29 से ही प्रत्याशी नामांकन पर्चा भी भर सकेंगे।
चुनाव शेड्यूल
अधिसूचना -29 अप्रैल 2024
नामांकन की अंतिम तिथि-6 मई
नामांकन पत्रों की जांच -7 मई
वापसी की अंतिम तिथि - 9 मई
मतदान - 25 मई 2024
मतगणना- 4 जून 2024
Apr 22 2024, 16:22