*BSP ने खेला मुस्लिम कार्ड, भदोही लोकसभा से अतहर अंसारी पर लगाया दांव*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- भदोही से बसपा से मुस्लिम कार्ड खेलते हुए भदोही नगर पालिका के सभासद अतहर अंसारी को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। ये बीते दो दशक से बसपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। 2023 के निकाय चुनाव में इनकी पत्नी नरगिस अतहर ने बसपा के सिंबल पर ही पालिकाध्यक्ष का चुनाव जीता है।
2017 में ये बसपा के सिंबल पर ही पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़े थे, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे। भदोही लोकसभा में भाजपा और इंडिया गठबंधन ने अपने-अपने प्रत्याशी का ऐलान पहले ही कर दिया था। बसपा उम्मीदवार को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही थी। बसपा ने अतहर अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया। अतहर अंसारी भदोही नगर पालिका के पीरखापुर वार्ड नंबर 21 से सभासद हैं। 2023 में महिला सीट होने पर इन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया और शानदार जीत दर्ज की।
Apr 20 2024, 19:21