/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz पहले चरण के चुनाव की निगरानी कर रहे हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अब तक हो चुका है लगभग 30फीसदी मतदान narsingh481
पहले चरण के चुनाव की निगरानी कर रहे हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अब तक हो चुका है लगभग 30फीसदी मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पहले चरण के लिए मतदान की निगरानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा कर रहे हैं। शुक्रवार को आठ लोकसभा सीट पर हो रहा है। इन सभी सीटों पर दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 30 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। पहले चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान चल रहा है। इन 8 लोकसभा क्षेत्रों से कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 7 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार कैराना लोकसभा क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार नगीना (अजा) और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन और 65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट और 19603 वी0वी0पैट तैयार किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जा रहा है । प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदाताओं को वोटर इन्फार्मेशन स्लिप वितरित की गई है, जिससे उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जाएगी। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर काल करके दर्ज कराई जा सकती है। फिलहाल पूरे चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, प्रथम चरण के मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) की सेन्ट्रल कमाण्ड सेन्टर/कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वेबकास्टिंग के द्वारा की जा रहीं निगरानी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 17 अप्रैल, 2024 तक कुल 16024.97 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2838.12 लाख रुपये नकद धनराशि, 3929.60 लाख रुपये कीमत की शराब, 5941.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2156.05 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1159.26 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 17 अप्रैल, 2024 को कुल 297.37 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 83.38 लाख रुपये नकद धनराशि, 104.69 लाख रुपये कीमत की 36949.70 लीटर शराब एवं 109.29 लाख रुपये कीमत की 78341 ग्राम ड्रग जब्त की गयी। 17 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद बुलन्दशहर की बुलन्दशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3.31 लाख रुपये नकद एवं 15.21 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 5734.80 लीटर शराब, जनपद बुलन्दशहर की डिबाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.70 लाख रुपये नकद एवं 1.14 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 437 लीटर शराब तथा जनपद बुलन्दशहर की खुर्जा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.34 लाख रुपये नकद एवं 3.31 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 888 लीटर शराब जब्त की गई। इसी प्रकार जनपद बरेली की फरीदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 53 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1015 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की घोरावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.8 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 159 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे देश में बढी गर्मी, रहें सावधान
लखनऊ। जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे देश में गर्मी की तीव्रता बढ़ी है। प्रदेश में गर्मी दस्तक दे चुकी है। मार्च के अन्तिम सप्ताह में पिछले वर्ष के सापेक्ष 02 से 03 डिग्री तापमान अधिक रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार माह अप्रैल से जून के मध्य सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका है। देश में सात चरणों में हो रहे आम चुनाव के दौरान गर्मी का प्रकोप रहेगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले जनरल योगेन्द्र डिमरी] पीवीएसएम] एवीएसएम] वीएसएम( (से.नि.) ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा माह मार्च में ही उप्र स्टेट हीटवेव एक्शन प्लान-2024 तैयार कर समस्त विभागों एवं जनपदों को उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें लू से बचाव के लिए विभागवार जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गई हैं।

प्रदेश के समस्त जनपदों के द्वारा भी जिला हीटवेव एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है और जनपद स्तर पर हीटवेव से बचाव हेतु निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है। उन्होने बताया कि प्राधिकरण द्वारा हीटवेव से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के पोस्टर मण्डल] तहसील] ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक वितरण हेतु उपलब्ध कराये गये है। उपाध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कड़ी धूप में] विशेषकर 12 बजे से 03 बजे तक] अनावश्यक बाहर न निकलें, प्यास न लगने पर भी बार-बार पानी पियें, हल्के रंग के ढीले सूती कपडे़ पहनें, धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा का इस्तेमाल करें। यात्रा के दौरान साथ में पानी अवश्य रखें,यदि बाहर जाना आवश्यक है तो गीले कपड़े को अपने सिर और गर्दन पर रखें,घर मे बना पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नमक-चीनी का घोल, नीबू का पानी, छाछ इत्यादि का प्रयोग करें, खाना बनाते समय खिड़कियाँ खुली रखें। शराब, काफी जैसे पेय पदार्थों का सेवन न करें। धूप में खडे़ वाहनो में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोडे़ं, स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने और तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें। लू तापमान जानलेवा हो सकता है, इससे बचाव ही उपचार है। बढ़ते तापमान व लू-प्रकोप के दृष्टिगत मतदाताओं से अपील • वृ़द्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएँ प्रातः काल में मतदान करें। हल्के रंग और पूरे आस्तीन के सूती वस्त्र धारण करें। तरल पेय पदार्थो का सेवन करते रहें। मतदान स्थल तक जाने हेतु छाते और सर ढ़कने के लिये गमछा/दुपट्टा/टोपी का प्रयोग करें । छोटे बच्चों को मतदान स्थल पर न लेकर जायें। कतार में खड़े वृ़द्ध,शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में प्राथमिकता दें। मतदान स्थल पर यदि कोई लू व डायरिया आदि से प्रभावित होता है तो तत्काल बीएलओ से ओआरएस प्राप्त कर प्रभावित व्यक्ति को दें। यदि आवश्यक हो तो 108 नम्बर पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस की सहायता प्राप्त करें। प्रत्येक मतदाता, राष्ट्र निर्माता-स्वयं का और अन्य का ध्यान रखें।
आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उ.प्र. रेरा ने दिया प्रोमोटर्स को अंतिम अवसर
लखनऊ। लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर: उ.प्र. रेरा पीठ द्वारा पारित आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर मा. रेरा के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के दो प्रोमोटर्स- मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. को कठोरतम कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देते हुए पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पीठ ने रेरा अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत दोनों प्रोमोटर्स के प्रतिनिधियों को भौतिक रूप से पीठ के समक्ष उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति और अनुपालन में हो रहे विलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया है। पीठ 1 के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा उक्त आदेश मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में शिकायत की सुनवाई करते हुए पारित किया गया है।

उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में धारा-31 के अन्तर्गत पारित दिनांक 31.01.2023 के आदेश का अनुपालन कराने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा 11.04.2023 को आवेदन किया गया था। लगभग 11 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है एवं अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। इसी प्रकार हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में दिनांक 19.06.2023 को पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए दिनांक 16.08.2023 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन लगभग 07 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी न तो रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है और न ही अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड की गई है। पीठासीन अधिकारी द्वारा इस बात का भी संज्ञान लिया कि दोनों प्रकरणों में प्रश्नगत परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसके बावजूद भी प्रोमोटर्स द्वारा शिकायतकर्ताओं को न तो यूनिटस का कब्जा दिया जा रहा है और न ही सम्पर्क करने पर संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है।

इस कारण रेरा अधिनियम की धारा-35 व 36 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए पीठ 1 द्वारा प्रोमोटर के प्रतिनिधि को सुनवाई में भौतिक रूप से उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट करने एवं विलम्ब का कारण बताने का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रोमोटर्स को आदेश का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय मिला था लेकिन उनका यह कृत्य जानबूझकर शियकायतकर्तागण को परेशान करने वाला तथा प्राधिकरण का समय व्यर्थ करने जैसा है, जो पूर्णतः गलत है। प्रोमोटर्स को अग्रिम सुनवाई की तिथि के पूर्व आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यदि प्रोमोटर्स द्वारा धारा-31 के अन्तर्गत पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या रेरा पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती है, तो पीठ द्वारा प्रोमोटर्स के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु धारा-63 के अन्तर्गत प्रकरणों को प्राधिकरण के समक्ष संदर्भित कर दिया जाएगा जिसमें प्रोमोटर्स पर परियोजना की अनुमानित लागत के 5 प्रतिशत तक की शास्ति आरोपित की जा सकती है।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को विधि विभाग, विधि अध्ययन विद्यापीठ की ओर से "भारत में आपराधिक कानूनों में परिवर्तन: भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली का एक नया युग" विषय पर आयोजित द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का बेहतरीन समापन हुआ।इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

समापन सत्र की अध्यक्षता डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के निदेशक, आईपीएस अधिकारी डॉ जी के गोस्वामी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर एडीजी, यातायात एवं सड़क सुरक्षा बीडी पॉल्सन, विधि अध्ययन विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो प्रीति मिश्रा, विधि विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो० सुदर्शन वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ० अनीस अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों को स्मृतिचिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो० प्रीति मिश्रा ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। इसके पश्चात द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की‌‌ रिपोर्ट डॉ० खुशनुमा बानो द्वारा साझा की गई। डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश का कानून का क्रियाशील होना जरूरी है, क्योंकि कानून लोगों को एक कर्तव्य बोध कराता है एवं जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करता है । आईपीएस अधिकारी डॉ जीके गोस्वामी ने चर्चा के दौरान कहा, कि वास्तव में लोगों का यह मानना है कि भारत में कानूनों का उद्देश्य लोगों को न्याय देना कम, उन्हें दंडित करना अधिक है। क्योंकि समय पर न्याय न मिलना भी एक गंभीर समस्या है। इस सिलसिले को थामने के लिए न्यायिक तंत्र के काम करने के तरीकों को भी बदलना होगा।

एडीजी, यातायात एवं सड़क सुरक्षा बीडी पॉल्सन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय न्याय प्रणाली में कानूनों का सरलीकरण जरूरी है। क्योंकि कानून की समझ होने से लोग अपनी रक्षा करने, अपने अधिकारों का दावा करने और उनके साथ अन्याय होने पर आवाज उठाने के प्रति जागरूक रहते है। प्रो सुदर्शन वर्मा ने आधुनिक भारतीय कानून व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही डॉ० प्रदीप कुमार ने समय के साथ कानून के संहिताकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को‌‌ पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ० अनीस अहमद द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, प्रतिभागी, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे। 
राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात
लखनऊ राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर 4-बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने से सम्बन्धित ज्ञापन दिया।

उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि जनमत भारत लोकसभा 4-बिजनौर क्षेत्र में अंकित हैंडपंप चुनाव चिन्ह के ऊपर गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह ठीक हैण्डपम्प से मिलता जुलता छापा गया है। उक्त सिलेंडर में पाइप निकाला गया है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी।
श्री दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि लोकसभा 4-बिजनौर के बैलेट पेपर की क्रम संख्या-3 के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर का क्रम बदलने एवं चुनाव चिन्ह सिलेंडर से पाइप हटाने के आदेश सम्बन्धित को दिये जाए। उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया जा रहा है कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1825 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 480 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3946 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 20,79,645 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 13,61,464 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 5022 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 5249 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 260 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 1634 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 88 केन्द्रों को सीज किया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 08 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 02 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 25 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 75,593 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। साथ ही 266 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 241 कारतूस व 4 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 121 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 06 केन्द्रों को सीज किया गया।
अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 4 लाख पर, फिर एक बार जगदम्बिका पाल
लखनऊ। अबकी बार 400 पार... फिर एक बार मोदी सरकार... फिर एक बार जगदम्बिकाल पाल... के उद्घोष के प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और तीन बार सांसद जगदम्बिका पाल के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुवात करते हुए कहा।

मंत्री श्री शर्मा ने आज सिद्धार्थनगर डुमरियागंज और बांसी विधानसभा में जनसभाओं को संबिधित करते हुए कहा कि मा. जगदम्बिका पाल जी का सम्मान देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राक्षमंत्री के साथ ही पूरा शीर्ष नेतृत्व करता है। इतना ही नहीं देश की नौकरशाही में पाल जी की हर एक बात का बड़ा सम्मान है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर में पिछले वित्तीय वर्ष में नगर विकास विभाग से लगभग 200 करोड़ रूपये के कार्य कराये गए हैं। और यह सब आपके कर्मठ और ऊर्जावन सांसद श्री पाल जी कि वजह से सम्भव हुआ है। उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया में 17 देश ऐसे हैं जिनकी आबादी के बराबर तो भाजपा के कार्यकर्त्ता हैं। इतना ही नहीं भाजपा आपने हर एक कार्यकर्त्ता के साथ ही प्रदेश की जनता के सम्मान, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए हमेशा तत्पर रहती है। देश को विकसित भारत बनाने का कार्य मोदी जी के नेतृत्व में जोरो चल रहा है। और यह निरंतर चलता रहे इसके लिए आप सभी को अपनी लोकसभा सीट से जगदम्बिका पाल जी और 4 लाख से अधिक वोट से जीत दिलाकर लोकसभा भेजना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करना है। मंत्री शर्मा ने कहा कि जगदम्बिका पाल का प्रदेश ही नहीं, देश में बहुत सम्मान और प्रतिष्ठा है। ऊर्जावान जगदम्बिका पाल जी को हमेशा अपने पास संभाल कर रखियेगा। क्योंकि इनके रहते ही आपके क्षेत्र का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि सांसद जी हर उम्र के लोगों का बड़ा सम्मानित करते हैं और आश्चर्य की बात यह है कि वे सभी को उनके नाम से ही बुलाते हैं। यह आप सभी के प्रति उनके प्रेम से ही संभव है। पाल जी को आपके विकास के लिए किस योजनाओं में कितना पैसा किस गांव में और किस ब्लॉक और किस पंचायत गया है, यह सारा हिसाब उँगलियों पर रहता है। कहीं भी किसी भी सुविधाओं का आभाव दिखता है तो तुरंत उसकी पूर्ती के पूरी ऊर्जा से लग जाते हैं, और जब तक काम करा नहीं लेते, तब तक पीछे नहीं हटते।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अपने मंत्रीकाल में पिछले दो साल में आपके जिले को लगभग 200 करोड़ नगर विकास विभाग से दिया है। यह आपके सांसद जगदम्बिका पाल जी की वजह से संभव हुआ है। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आप डुमरियागंज लोकसभा सीट से इतने कर्मठ सांसद को चुनकर लोकसभा भेजते हैं। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का आज स्थापना दिवस है। आपको यह बताने में बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि भाजपा के जितने कार्यकर्त्ता है उतनी दुनिया में ऐसे 17 देश हैं, उतनी उनकी आबादी है। उन्होंने कहा कि हमें एक जुट होकर एकता के साथ भाजपा के पक्ष में वोट करके मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री और मा. जगदम्बिका पाल जी को सांसद बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर सामान्य आदमी की सेवा की है। पिछली सरकारों में जो लाखों टन अनाज सड़ जाता था गोदामों में उससे देश के 60 करोड़ लोगों में मुफ्त वितरित कर उनके जीवन को सुदृढ़ बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड का लाभ देते हुए 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षित किया गया है। धुएँ से महिलाओं को मुक्ति दिलाने के लिए 10 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत 7 करोड़ लोगों को आवास दिए गए जिसमें सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 56 लाख के करीब लाभार्थी हैं। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विद्युत व्यवस्था के क्षेत्र में जो काम शुरू किया है वो आज आपके साथ ही आपके बच्चों के भविष्य तक सुधारना का कार्य किया जा रहा है। हमने रोषटर मुक्त करते हुए 24 घंटे बिजली देने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं अपूर्ती को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए जर्ज़र तार, पोल को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर को भी उच्चीकृत करने का काम 25 हज़ार करोड़ रूपये से प्रदेश भर में जोरों से चल रहा है। सिद्धार्थनगर की बात करें तो 12 हज़ार से अधिक खम्बे बदले जा चुके हैं, वहीं हज़ारों ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गयी है। और यह सब संभव तभी हो पा रहा है जब आपका चुना हुआ जनप्रतिनिधि सरकार का सहयोग कर रहा है। मंत्री श्री शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी श्री जगदम्बिका पाल जी को जीत अग्रिम बधाई देते हुए मौजूद जनता और कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद किया। मंत्री श्री शर्मा ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार जगदम्बिका पाल जी को 4 लाख से अधिक वोटों से जिताना है। अबकी बार 4 लाख पार... फिर एक बार जगदम्बिका पाल। अबकी बार 400 पार... फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में जो काम नहीं हुआ है, वो पिछले 10 साल में मोदी जी के नेतृत्व में देश और मा. योगी जी के नेतृत्व में 2017 से प्रदेश में हो रहा है।

मंत्री श्री शर्मा ने कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में में नदी में गन्दगी दिखाते हुए अमेरिका की बफालो रिवर की फोटो लगाई और दूसरी थाईलैंड की फोटो लगाकर अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र लिखा है। मतलब उन्हें भारत में ऐसा दिखा ही नहीं, कि वो भारत की फोटो लगा सकें। उन्होंने कहा कि बंसी नगर पालिका में 9 करोड़ रूपये नगर विकास से दिए गए। जिसमें साढ़े 4 करोड़ रूपये आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की मोदी जी की परिकल्पना को साकार करने के लिये मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। जिसके लिए आपको अपनी लोकसभा से जगदम्बिका पाल जी को फिर से संसद बनाने का काम आपको करना है। जनसभा भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान्, विधायक श्याम धनी राही, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 71,16,499 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 43,03,917 तथा निजी स्थानों से 28,12,582 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 4,62,004, पोस्टर के 20,17,221, बैनर के 12,34,855 एवं अन्य 5,89,837 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 3,64,274, पोस्टर के 12,84,570, बैनर के 6,98,881एवं अन्य 4,64,857 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 976 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1794 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 32 एफआईआर दर्ज, 02 एनसीआर सहित कुल 34 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
बसंत कुंज योजना का मुख्य सचिव व मंडलायुक्त लखनऊ ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्माणधीन परियोजनाओं जैसे-प्रेरणा स्थल(बसंत कुंज योजना), गौतम बुद्ध पार्क, फ्रेग्नेश पार्क,लजीज गली, फूड कोर्ट व म्यूजियम हॉल का मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निम्नवत परियोजनाओं में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही निर्धारित समयावधि में समस्त परियोजनाएं पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। फ्रेग्नेश पार्क में हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए उनके रखरखाव का भी विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही अच्छे तादाद में मैनपावर की तैनाती भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद मुख्य सचिव द्वारा किए जा रहे परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों की प्रशंसा की। साथ उन्होंने संपूर्ण निर्माणधीन परियोजनाओं के स्थान पर सांकेतिक बोर्ड लगाते हुए समस्त विवरण मेंशन करने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि गौतम बुद्ध पार्क में पेड़ों की कटाई-छटाई कराते हुए व सम्पूर्ण पार्क परीसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।