हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव
हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है।
संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।














Apr 17 2024, 19:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k