पुलिस ने 318 अवांछनीय को जारी किया रेड कार्ड
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही जिले की पुलिस एक्शन मोड पर है। चुनाव के दिन किसी प्रकार का खलल न हो, ऐसे में 318 अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करके रेड कार्ड जारी किया गया है। साथ ही 41 को जिला बदर व 349 के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट 110 की कार्रवाई कराई गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि छठवें चरण के तहत जिले में 25 मई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। आयोग की मंशा के अनुसार पुलिस काम कर रही है। जिले के नौ थानों में अब तक 318 अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करके रेड कार्ड दिया गया है। ऐसे लोगों को बूथ के आसपास नजर आने से मना किया गया है। आदेश की अवहेलना करने पर जेल भेजे जाएंगे। इसके अलावा ऐसे लोग भी चिन्हित किए जा रहे,जो शांति व्यवस्था में खलल पैदा कर सकते हैं। कहा कि चुनाव को लेकर जिले में अब तक 12 हजार 658 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया है। प्रकिया मतदान की तिथि तक जारी रहेगा।
Apr 17 2024, 17:21