/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूर्व महासमिति के अध्यक्षों व महासमिति के सदस्यों के साथ की बैठक Hazaribagh
हजारीबाग: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूर्व महासमिति के अध्यक्षों व महासमिति के सदस्यों के साथ की बैठक


हजारीबाग: रामनवमी 2024 को लेकर आज 17 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय परिसर में उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिसअधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में महासमिति क़े अध्यक्ष,विभिन्न अखाड़ा समितियों क़े सदस्यों तथा पूर्व महासमिति क़े अध्यक्षों के साथ आपसी तालमेल एवं सहयोग हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक की गई। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अब तक के तैयारियों तथा विभिन्न महासमितियों के कर्तव्यों व दायित्वों के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के तरफ़ से रामनवमी 2024 के बाबत विस्तृत दिशानिर्देश उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रशासन हर संभव बेहतर रामनवमी सम्पन्न कराने को लेकर तैयार है ,इसलिए सभी सदस्यों को दिए गए दायित्वों व दिशानिर्देशों के अनुरूप मैत्रीपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया। 

मौक़े पर उपायुक्त ने भी इस बार महासमितियों के द्वारा नशा मुक्त रामनवमी को लेकर किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर माहौल में रामनवमी मनाएँ प्रशासन हरसंभव आपके साथ है लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर सख़्ती से निपटने की भी तैयारी कर ली गई है।

हर घटनाक्रम व जुलूस को सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल सादे लिबास में तैनात रहेंगे। उन्होने उपस्थित सभी अखाड़ा समितियों ,महासमिति तथा पूर्व के अध्यक्षों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कटकमसांडी प्रखंड में खुला दूसरा सहयोग सेवा समिति का कार्यालय


हजारीबाग: जिले में सामाजिक सेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सेवा प्रदान की जा रही है इसी सेवा के बीच हर्ष अजमेरा के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी के दिन कटकमसांडी प्रखंड में सेवा सहयोग समिति का दुसरा कार्यालय खोला गया है जिसका उद्घाटन मंगलवार को कटकमदाग प्रमुख विनिता कुमारी ,विजय राम मुखिया प्रतिनिधि, उदय साव विजय भोगता, मोहन पासवान, रोहित रविदास, अनिल भोगता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आसपास के कई लोग मौजूद रहे क्षेत्र के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों की भी संख्या सेवा सहयोग समिति कार्यालय के उद्घाटन समारोह में काफी देखने को मिला। 

कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम वासियों को अब अपनी समस्याओं को लेकर भटकने की आवश्यकता नहीं उनकी समस्याओं का निवारण हेतु सेवा सहयोग समिति का दूसरा कार्यालय खोला गया है । इस कार्यालय में ब्लॉक संबंधित, बिजली,पानी संबंधित जैसी अन्य समस्याओं का सीधा निवारण किया जाएगा।

मौके पर पहुंचे अतिथियों ने कहा कि हर्ष अजमेरा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह काफी उचित निर्णय है ऐसे कार्यालय को खोलना। जनता को अब समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बहुत ही नेक कार्य किया गया है ग्राम वासियों को हो रही समस्याओं का अब सीधा निवारण हो सकेगा ग्राम वासियों की ओर से इसने कार्य के लिए हर्ष अजमेरा को बहुत-बहुत आभार।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि वहां की जनता को तकलीफ ना हो इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। इसी दृष्टिकोन से सेवा सहयोग समिति का दूसरा कार्यालय खोला गया है इस कार्यालय अंतर्गत प्रखंड की समस्त समस्याओं का निवारण किया जाएगा। ग्राम वासियों की सेवा के लिए हम उनके साथ हमेशा सदैव खड़े हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर माइक्रो आव्जर्वर का प्रशिक्षण स्थानीय नगर भवन में किया गया।

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को सफल संचालन के लिए सभी माइक्रो आॅव्जर्वर को प्रशिक्षण आज स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में आयोजित किया गया।

इस मौके पर माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ उनके अपने निर्धारित बुथ पर सूक्ष्म से सूक्ष्म अवलोकन करने के बारे मे बताई गई।

 इस दौरान पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल उज्जवल चौरसिया ने पोस्टल बैलेट से वोट देने की प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया की जिन भी मतदाताओ का अभी तक मतदाता सूची में नाम नही है, वें 23 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।

 इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के निर्भय कुमार, मृत्युंजय कुमार,इन्दू प्रभा खलखो,उज्जवल चौरसिया एवं जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप मे धीरज कुमार, सुनील कुमार पांडेय, राकेश रंजन, अनिल पांडेय, महेंद्र कुमार एवं देवकांत शर्मा उपस्थित रहे।

समाजसेवी मुन्ना सिंह जी ने कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण किया।


समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण किया साथ प्रखंड के सभी रामनवमी पूजा समिति के सदस्योऔ से मुलाकात कर शान्ति पूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने को लेकर विचार विमर्श किया साथ ही 

कटकमदाग गांव में हो रहें श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए ‌जिसमें कटकमदाग के ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया व कटकमदाग प्रमुख प्रतिनिधि उदय साव भगवा गमक्षा देकर स्वागत किया।

मुन्ना सिंह ने कहा कि रामनवमी का त्योहार सौ वर्षों से भी पुराना है। और इसकी भव्यता पूरे विश्व में प्रख्यात है। हमें राममनवमी को शांतिपूर्ण तथा नशामुक्त होकर मनाने का प्रयास करना चाहिए। 

साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को याद करके उनका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही मुन्ना सिंह ने कटककमदाग में नव निर्मित मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्ययक्रम में सम्मिलित हुए तथा मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना की।

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में देर शाम तक प्रशासन के अधिकारीयों ने जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण।




रामनवमी के पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। 15 अप्रैल सोमवार को देर शाम तक उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक टीम सम्पूर्ण जुलूस मार्गों में रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था का जायज़ा लिया।

तथा रूट मार्ग में पड़े ईट,पत्थरों,पेड़ों की डालियों, झूलते तारों आदि को ससमय दुरूस्त करने निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रशासनिक टीम छडवा डैम,कटकमदाग,खिरगांव, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा, महावीर मंदिर,जामा मस्जिद रोड आदि मार्गों पर भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने बताया कि रामनवमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसके लिए कई चरणो में विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक की गई है। वहीं जुलूस को लेकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के पानी की सुविधा, सड़कों का निर्माण, बैरिकेटिंग,लाइट की व्यवस्था, मंच निर्माण जैसे तमाम बिंदुओं पर पहले से काम चल रहा है, उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जिला प्रशासन और आम जनता समन्वय के साथ सहयोगात्मक रुख रखें।
उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की है कि प्रशासन आपके साथ हर कदम पर खड़ी है, पूरी भव्यता और शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाएं और शोभायात्रा का आनंद लें।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पूजा समिति व अखाड़ों के सचिव एवं सदस्यों के साथ की बैठक।


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को एसपी आवासीय परिसर में रामनवमी त्योहार को लेकर विभिन्न अखाड़ा समिति के सचिव व सदस्यों के साथ प्रशासनिक बैठक की।

बैठक मे उपायुक्त ने उपस्थित अखाड़ा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष सभी आखाड़ो के सदस्यों ने प्रशासन से बेहतर सहयोग व समन्वय के साथ रामनवमी पर्व को संपन्न कराया था। इस बार भी रामनवमी को लेकर लोगों के बीच हर्षोल्लास देखी जा रही है। उन्होंने कहा लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इसलिए कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

उपायुक्त ने हर पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण रूप से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए त्योहार को मनाए। हजारीबाग की प्रसिद्ध रामनवमी के जुलूस निकालने के प्रशासनिक तैयारियों को उपायुक्त ने विस्तृत रुप से बताया।

 उन्होंने कहा गर्मी को देखते हुए जुलूस मार्गों पर पानी की व्यवस्था कराई जा रही है, वहीँ निःशुल्क शौचालय संचालित रहेंगे। महिलाओं के लिए भी अस्थाई शौचालय संचालित रहेंगे। वहीं अस्थाई मेडिकल केन्द्र लगाए जा रहे है। सभी सुविधाएं 24x7 रामनवमी जुलुस के दौरान आमजनों के लिए उपलब्ध रहेगें। सभी अखाड़ों की नंबरिंग थानावार की जाएगी उसी क्रम में जुलूस को पास कराया जाएगा। जुलूस के सुगम संचालन के लिए जगह जगह पर मजबूत बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट लगाए जा रहे हैं,साथ ही हर गतिविधियों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पूजा समिति अपनी परंपरागत विधि-विधान से पूजा मनाएं लेकिन दूसरे की भावनाएं आहत ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने बल देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के डीजे के बजाने पर रोक है। उन्होंने कहा कि अपने शहर और जिला की गरिमा को बरकरार रखना आप की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने भी पूजा समितियों के सदस्यों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखे,निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकाले। प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन करें एवं जिम्मेवारी के साथ अखाड़ा समिति के सदस्य जुलूस के सुगम संचालन के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। 

उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किए जायेंगे।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि कई मामलों में अखाड़े आपस में छोटे- मोटे कारणों से विवाद पर उतारू हो जाते हैं ऐसे मामलों पर प्रशासन सख्ती के साथ कारवाई करेगा। जुलूस मार्गो के सड़क किनारे रखे भवन निर्माण की सामग्री यथा ईट,पत्थर, बालू,गिट्टी आदि को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है।

 किसी भी प्रकार की सूचना व जानकारी के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला नियंत्रण कक्ष 24x7 उपलब्ध है। सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें।

बैठक में विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन बिजली के झूलते तारों,पानी,प्रकाश की व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने का अनुरोध किया।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रामनवमी के दिन 251 किलो लड्डू महा भोग का वितरण किया जाएगा।

हज़ारीबाग; मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी पर्व को लेकर जहां पूरा हजारीबाग भगवा मय हो चुका है तो वहीं तीसरी बार हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा राम नवमी (17 अप्रैल) के पावन पर्व पर 251 किलो लड्डू का वितरण किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

ढोल नगाड़ों के साथ प्रभु श्री राम को सवा पांच किलो की एकमात्र लड्डू से भोग लगाया जाएगा। साथ ही एक अलौकिक राम दरबार बनाया जा रहा है। पूजा अर्चना के उपरांत सभी राम भक्तों एवं हजारीबाग की आम जनता के बीच लड्डू महा भोग का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी सहित कई लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव संजय कुमार,सह सचिव डॉ बी वेंकटेश,उपाध्यक्ष विकास केसरी, जय प्रकाश खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पांडे, कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मद्धेशिया, बीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी,प्रणीत जैन, सिद्धांत जैन, प्रवेक जैन,सनी देव,शानू सिंह,अजीत चंद्रवंशी,सत्या नारायण सिंह, प्रिंस कसेरा, अजीत चंद्रवंशी सहित कई लोग कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की यह कार्यक्रम हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से यूथ विंग के तमाम सदस्यों को काफी ऊर्जा मिलती है। प्रभु श्री राम की कृपा से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सदस्य एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं।

रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक


रामनवमी पर्व को बेहतर समन्वय एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार विभिन्न समितियों के साथ बैठक कर हर पहलुओं पर बिंदुवार चर्चा कर रहा है। 

इसी क्रम आज 15 अप्रैल को उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एसपी के आवासीय सभागार में विभिन्न मस्जिदों के मौलाना/मौलवियों के साथ बैठक की।

इस दौरान मौलाना/मौलवियों द्वारा पूर्व के अनुभव के आधार पर कई बिंदुओ पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया व सुझाव भी दिए। उन्होंने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया।

 उन्होंने कहा अखाड़ावार वॉलिंटियर्स को सक्रिय भूमिका के लिए जिम्मेदारी दी जाए। संवेदनशील जुलूस मार्गो में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी ना हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता व समन्वय बनाई जाए। उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए शराब की दुकानें बंद करने सहित खुले बोतल में पेट्रोल की बिक्री पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया।

वहीं विभिन्न मस्जिदों के मौलाना मौलवियों ने भी सहयोगात्मक रवैया के साथ शांतिपूर्ण वा मैत्रीपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने का पूर्ण भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपसी अमन चैन बनी रहे इसके हम पक्षधर है। दोनों समुदाय आपसी प्रेम व दोस्ताना माहौल को कायम रखें। हजारीबाग की रामनवमी विश्व विख्यात है।

बैठक में उपायुक्त ने दो पक्षों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन सफल रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव तैयार है।

नोडल पदाधिकारी स्वीप ने शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न मॉल का भ्रमण किया,वोटर अवरनेस फोरम गठित करने की दी जानकारी


हजारीबाग:- स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को लेकर स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने आज 13 अप्रैल को शहरी क्षेत्र के विभिन्न मॉल का भ्रमण किया। 

इस दौरान उन्होंने सभी व्यासायिक संस्थानों से अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर अहम जिम्मेदारी दी और साथ ही अपने अपने प्रतिष्ठानों में वीएएफ (वोटर अवरनेस फोरम) गठित करने को भी कहा। 

इस दौरान उन्होंने वी 2 मॉल, सिटी कार्ट मॉल, वी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट,रिलायंस ट्रेंड, बाज़ार कोलकाता का भ्रमण किया।

उन्होने बताया की लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग में 20 मई को मतदान है। इसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 

उन्होंने मॉल संचालकों से अपने बिल/रिसिप्ट,कैरी बैग्स, मुख्य द्वार,मॉल परिसर के अंदर मतदाता जागरूकता स्टैंडी, बैनर,मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर घर-घर तक मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाने में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सनराइज ग्रुप द्वारा निकाला गया भव्य झंडा शोभायात्रा,उड़ीसा के सुप्रसिद्ध जय हनुमान सिंधा ढोल की, की गई विशेष प्रस्तुति


हज़ारीबाग: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म उत्सव को लेकर पूरा हजारीबाग राममय हो चुका है तो वहीं सनराइज ग्रुप के द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 

सनराइज ग्रुप में इस भव्य शोभायात्रा का नाम झंडा शोभा यात्रा दिया है। शोभा यात्रा में उड़ीसा के सुप्रसिद्ध जय हनुमान सिंधा ढोल की विशेष प्रस्तुति रही जिसमें करीब 10 से भी अधिक लोगो ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से शहर को राममय किया है।

शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे आगे नारी शक्ति की अवतार पांच महिलाएं पैदल चलती नजर आई ठीक उसके घोड़े पर सवार झांसी की रानी की अवतार पर शहर की बेटियां नजर आई।

 इसके पीछे बुलेट पर सवार नारी शक्ति नजर आई। जिसके पीछे कई महिलाएं एवं पुरुष हाथों में झंडा लिए कदम से कदम आगे बढ़ते हुए और शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे थे। जिसके पीछे राम परिवार का एक अद्भुत झांकी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा था।

भव्य शोभायात्रा में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, मुन्ना सिंह,आनंद देव,करण जायसवाल, त्रिलोक मुनका,मनोज गोयल,राकेश गुप्ता सहित कई लोग सम्मिलित हुए।