*सौ शैय्या अस्पताल ज्ञानपुर में लगी आग, 18 एम्बुलेंस जलकर राख,फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भदोही के सौ शैय्या अस्पताल ज्ञानपुर के परिसर में खड़ी निष्प्रयोज्य एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से तब तक कुल 18 एम्बुलेंस जलकर राख हो गए थे।
आपको बता दें कि इन दिनों तापमान बढ़ गया है। साथ ही लोगों में धूम्रपान एक शौक भी बढ़ गया है। आशंका है जा रही है कि परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति के बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक देने से आग लगने की घटना हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि परिसर में कुल 20 एम्बुलेंस खड़ी थी। जिनमें से 9 एम्बुलेंस 3 महीने पहले निष्प्रयोज्य घोषित कर दी गई थी। साथ ही 9 एम्बुलेंस खराब अवस्था में पहले से खड़ी थी। शनिवार को अज्ञात कारण से आग लग गई। जिससे 18 एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का मा हौल बना हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने दल बल के साथ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Apr 14 2024, 15:32