25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 75 बेड किए आरक्षित, हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दोपहर में चल रही गर्म हवाएं
नितेश श्रीवास्तव , भदोही। अचानक बढ़े तापमान ने आम लोगों साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। हीट वेव से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट मोड पर आ रहा है। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 75 बेड इसके लिए आरक्षित किए गए। मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर के समय 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है। इस तरह के मौसम में लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती हैं। अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ भी बढ़ी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने हीट वेव से बचाव के लिए सभी चिकित्सालयों में बेड आरक्षित करने, स्वास्थ्य केंद्रों के वार्डों में कूलर,पंखा लगाने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही में 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं। भानीपुर ,डीघ, गोपीगंज, सुरियावां, भदोही, औराई सीएचसी पर 4-4 बेड और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2-2 बेड आरक्षित हैं। इसके बाद 38 एंबुलेंस 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 78 बेड लू बीमारी से बचाव को लेकर आरक्षित हैं। साथ ही 102 ,108 की 38 एंबुलेंस 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहेगी।
Apr 13 2024, 14:16