अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ी हर दिन लग रहा जाम
नितेश श्रीवास्तव , भदोही। नगर में अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं। पटरियों पर अवैध कब्जे के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। वेडिंग जोन शोपीस बने हुए हैं। नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं हो रही है।
ज्ञानपुर नगर पंचायत की आबादी की करीब 20 हजार है। मुख्यालय होने के कारण यहां हर दिन बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना-जाना होता है। इसके अलावा काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज समेत महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान होने के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी आते हैं। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल हरिहरनाथ सिद्धपीठ पर हर दिन श्रद्धालु पहुंचते हैं और यहां समय-समय पर धार्मिक आयोजन भी होते हैं। इन सब के कारण ज्ञानपुर नगर पंचायत में अक्सर भीड़ रहती है। इधर, नगर की सड़कें और पटरियां अतिक्रमण की शिकार हो गई हैं।
नगर की अंदरूनी सड़कों को छोड़ दीजिए, मुख्य सड़कों के किनारे पटरियों पर ठेले-खुमचे के साथ दुकानदारों का कब्जा है। इस कारण आए दिन जाम की समस्या होती है। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने पिछले दिनों ही ज्ञानपुर नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी नगर पंचायत की ओर से कार्रवाई नहीं हो सकी।नगर के राजा पार्क के चारों ओर पटरियों पर दुकानें सजी रहती हैं। पुराने न्यायालय के सामने, हरिहरनाथ मंदिर से पोस्ट आॅफिस, शीतला पाल तिराहे के ज्ञानपुर गेस्ट हाउस, केएन पीजी कॉलेज के सामने, पुरानी बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ चुकी हैं। इन मार्गों पर अक्सर वाहनों की भीड़ बढ़ते ही जाम लग जाता है। दुगार्गंज तिराहे पर खड़े वाहन भी अक्सर जाम का कारण बनते हैं।
दो साल से खाली पड़े हैं वेंडिंग जोन
नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वीएनजीआई के पास वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है, लेकिन प्रशासनिक सक्रियता न होने के कारण वह दो साल से वीरान पड़ा हुआ है। वेडिंग जोन की दुकानें पटरियों पर सज रही हैं।नगर में वेंडिंग जोन बनाया गया है। जल्द ही अभियान चलाकर दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। - राजेंद्र दुबे, अधिशासी अधिकारी, ईओ, ज्ञानपुर।
Apr 12 2024, 19:43