*भदोहीःज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने के लिए छठवीं बार प्रस्ताव, डीएम ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- जिले में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, नई और सुरियावां शामिल है। जिला मुख्यालय स्थित ज्ञानपुर नगर पंचायत सबसे छोटी नगर पंचायत है, लेकिन कलेक्ट्रेट समेत 15 से अधिक विभाग इसकी सीमा से बाहर हैं। इससे वीआईपी के आने, साफ-सफाई संग अन्य व्वस्थाओं को बेहतर करने के लिए कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब डीएम विशाल सिंह ने प्रमुख सचिव नगर निकाय को पत्र लिखकर ज्ञानपुर नगर पंचायत को पालिका घोषित करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि ज्ञानपुर नगर के आसपास के गांव को नगर में समाहित करते हुए पालिका घोषित किया जाए। इससे कांशीराम आवास, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस कार्यालय सरपतहां समेत अन्य सरकारी दफ्तर भी नगर में आ जाएंगे। इससे नगर पालिका कर्मचारियों को काम करने में सुविधा मिल सके।
अफसरों ने भेजे प्रस्ताव
नगर पंचायत ज्ञानपुर को नगर पालिका परिषद बनाए जाने के लिए पहली बार 10 सितंबर 2008 को प्रस्ताव भेजा गया था। उसके बाद डेढ़ दशक में नगर पंचायत अध्यक्ष के अनुरोध पर डीएम की तरफ से चार बार प्रस्ताव शासन को भेजा गया, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। 2008 में पहले प्रस्ताव के बाद 2012 में तत्कालीन डीएम सुरेंद्र सिंह, 2017 में डीएम विशाख जी और 2019 और 2020 में डीएम राजेंद्र प्रसाद ने प्रस्ताव शासन को भेजा था। पांच बार जिलाधिकारियों की तरफ से पत्र भेजने के बाद भी शासन ने अमल नहीं किया। अब डीएम विशाल सिंह ने पत्र भेजकर पालिका बनाने की मांग की है।
पालिका में इन गांवों को किया जाएगा शामिल
जोरई, लखनो, जोतरातदत्त, रघुपुर, काशीरामपुर, मिल्की, गोपीपुर देहाती, चकटोडर देहाती, चकदल्लू, जद्दूपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर देहाती, पूरेरजा, बालीपुर देहाती, ददरहां, केशवपुर सरपतहां, भुड़की, भिदिउरा और कंसापुर शामिल है। इन गावों को पालिका परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।
ये सरकारी दफ्तर नगर पंचायत से है बाहर
जिलाधिकारी का दफ्तर एवं आवास, एसपी का दफ्तर एवं आवास, दीवानी न्यायालय, सौ शैय्या अस्पताल, बीएसए दफ्तर, नवोदय विद्यालय, डायट, विकास भवन, संभागीय परिवहन अधिकारी का दफ्तर, उद्योग केंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी आदि का कार्यालय नगरीय क्षेत्रों से बाहर हैं।
ज्ञानपुर जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत है। इसको नगर पालिका में शामिल कराना जरूरी है। इसके लिए प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। विशाल सिंह, डीएम।
Apr 11 2024, 14:24