बुलेट रानी के नाम से मशहूर राज लक्ष्मी मंदा ने भाजपा के लिए निकाली मोटर सायकिल यात्रा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहने वाले ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए साध्वी राजलक्ष्मी मंदा ने एक बार फिर तमिलनाडु से दिल्ली तक की बुलेट यात्रा शुरू करके सोमवार को भदोही में प्रवेश किया है । पीएम मोदी को वोटिंग करने का आह्वान करते हुए देश के कई राज्यों में भ्रमण कर रही हैं।
यह यात्रा 65 दिनों तक 15 राज्यों से होकर यहां आई है। राजलक्ष्मी मंदा 21 हजार किलोमीटर की यात्रा बुलेट से तय कर दिल्ली में पहुंचेंगी।यात्रा के दौरान राजलक्ष्मी लोगों से बेहतर भारत के निर्माण के लिए मोदी के पक्ष में मतदान करने का संकल्प ग्रहण करा रही हैं। इस यात्रा को मिशन मोदी 2024 का नाम दिया गया है।
राजलक्ष्मी मंदा ने 2019 में भी नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील के साथ बुलेट यात्रा निकाली थीं। जो चेन्नई से शुरू होकर दिल्ली पहुंची थीं। यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं। उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य उज्ज्वल और समृद्धशाली बन रहा है। भगवान भोलेनाथ की भक्त राजलक्ष्मी मंदा सनातन धर्म के प्रति समर्पित हैं।
लगातार सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने अयोध्या श्रीराम मंदिर के लिए 613 किलोग्राम कांस्य का घंटा भेंट किया था। विशाल घंटे को रामरथ से लेकर वो खुद रामेश्वरम से अयोध्या पहुंची थीं। इसके साथ ही वो नौ टन वजन के नौ फीट ऊंचा शिवलिंग ट्रक पर रखकर 12 ज्योतिर्लिंग ले गई और उसे उत्तर प्रदेश के काशी प्रयाग के मध्य सुंदरवन में स्थापित किया। इसके साथ ही सुंदरवन को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित कर रही हैं। जहां पर एक विशाल शिवलिंग आकार का मंदिर भी बनाया जाएगा। राजलक्ष्मी मंदा ने अपने अदम्य साहस का भी प्रदर्शन करते हुए महिला दिवस पर कमर में बेल्ट बांधकर लोडर ट्रक खींच कर अदभुद करनामा किया था जो एक रिकार्ड है और गिनीज बुक में दर्ज है।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव विडियो बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सुंदरवन में प्रसारित कराया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने लाइव प्राण प्रतिष्ठा देखा। गौरतलब हो की राजलक्ष्मी मंदा सुंदरवन तीर्थ क्षेत्र की महंत हैं और उन्हे यहां मां राजलक्ष्मी के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Apr 11 2024, 13:14