ईद की खरीदारी को उमड़े लोग, दुकानें हुई गुलजार
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। खुशियों का त्योहार ईद करीब आते ही बाजारों में रौनक छा गई है। खरीदारों की भीड़ से दुकानें गुलजार हो गई है। खासकर सेवई , कपड़ा और सौंदर्य की दुकानों पर खासी भीड़ रही है। सोमवार को शहर और कस्बों की प्रमुख बाजारों में देर रात तक खरीदारी चलती रही।
हालांकि दोपहर में तीखी धूप के कारण दुकानों से भीड़ दिखी। लेकिन देर शाम से फिर से खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी। ईद के त्योहार को लेकर शहर, कस्बों और गांवों की मुस्लिम बहुल मोहल्लों और बस्तियों में खासा उत्साह का माहौल है। घरों में ईद मनाने की तैयारियां तेज हो गई है। ईद पर दस्तरखान पर सजने वाले लजीज व्यंजनों की रेसिपी भी महिलाओं ने तैयार कर ली है।
ईद को लेकर युवा और बच्चे काफी उत्साहित हैं। बच्चों को ईद पर मिलने वाली (ईदी त्योहारी) का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, बाजार भी इस मौके को भुनाने में जुटा है। बाजार में एक से बढ़कर एक आधुनिक डिजाइन के कपड़े, सौन्दर्य प्रसाधन के सामान ,सेवई और टोपियों की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लग रही है।
शहर के कटरा बाजार, अजीमुल्लाह चौराहा, चांदनी मार्केट,अम्बरनीम ,गजिया, स्टेशन रोड बाजार समेत गोपीगंज, ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, सुरियावां,औराई,चौरी, दुर्गागंज, जंगीगंज ऊंज बाजार में भीड़ रही।
Apr 08 2024, 17:14