*पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पहले गला घोंटा फिर कुएं में फेंकी लाश; पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही - गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरेरजई गांव में पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव कुएं में फेंका था। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी पति ने सारे राज उगल दिए। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। चार अप्रैल को घर के सामने ही कुएं में महिला का शव बरामद हुआ था।पूरेरजई गांव निवासी पवन श्रीवास्तव की पत्नी वंदना सिन्हा (29) गत 28 मार्च को घर से गायब हो गई थी। परिवार वाले खोजबीन के बाद शांत हो गए। चार अप्रैल को सुबह घर के सामने ही स्थित कुएं में दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने देखा तो शव उतराया मिला। जिसकी शिनाख्त वंदना के रूप में की गई।
पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण गला दबाने से बताया गया।उसके बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया।
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने महिला के पति पवन श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी पति ने आनाकानी किया, लेकिन पुलिस सख्त हुई तो उसने सारे राज उगल दिए।पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सभी साक्ष्य पवन के खिलाफ मिले। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
बताते चलें कि गोपीगंज का इलाका क्राइम जोन बन चुका है। बीते दो महीने के भीतर तीन लाश कुएं से बरामद हो चुकी है। पहले हिस्ट्रीशीटर, उसके बाद मजदूर और एक महिला की लाश मिली। हिस्ट्रीशीटर और महिला की मौत का खुलासा तो पुलिस ने कर दिया, लेकिन अब तक मजदूर के मामले में पुलिस के हाथ खाली ही दिख रहा है।
Apr 08 2024, 17:12