/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह Gorakhpur
सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के झुड़ियां गांव के कंपोजिट स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्याम नारायण मौर्य के सेवानिवृत्त होने पर तथा कक्षा 8 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने मौर्य के कुशल शिक्षण कार्य और उनके सरल व्यक्तित्व की सराहना करते हुए सेवानिवृत्ति के बाद सुखमय जीवन की कामना की साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, ब्लाक मंत्री संतोष तिवार, राजेश यादव, कृष्णचंद्र पांडेय, श्रीप्रकाश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार मिश्र,शशिकांत तिवारी,डा.कमलेश गौड़,हरिश्चंद्र तिवारी, रामप्रकाश, राममूरत मौर्य, रविप्रकाश तिवारी, समीर ओझा,रामदरश, अभिषेक, रंजीता गुप्ता,रामसिंह,उमेश मौर्य रवींद्र सहित दर्जनों शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संचारी रोगों के नियंत्रण में सामुदायिक सहयोग की भूमिका अहम

गोरखपुर।जिले में ग्यारह विभाग आपस में समन्वय बना कर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए प्रयास करेंगे । इसके लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने अपने कार्यालय परिसर से सोमवार को शपथ दिला कर किया। उन्होंने जनजागरूकता वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई ।

एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान ही बीस दिन का दस्तक अभियान भी चलेगा जिसमें बुखार, टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ और कुपोषण के रोगी ढूंढे जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभागीय प्रयासों के साथ साथ सामुदायिक सहयोग की अहम भूमिका है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नगर निकाय और पंचायती राज विभाग के कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों की सफाई करेंगे, लेकिन घर के भीतर की सफाई नागरिकों का दायित्व है। आवासीय व व्यावसायिक परिसर में हर उस स्थान की सफाई करनी होगी जहां मच्छर पनपते हैं और डेंगू, इंसेफेलाइटिस, मलेरिया आदि बीमारियां पैदा करते हैं।

जिन सार्वजनिक स्थानों की सफाई हो रही है वहां गंदगी न फैले यह भी सुनिश्चित करना होगा । चूहे और छछूंदर के कारण होने वाले स्क्रबटाइफस से बचाव के लिए नंगे पैर खेतों में जाने से बचना होगा और जंगल झाड़ियां साफ रखनी होगी । अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभाओं में स्वच्छ पेयजल के इस्तेमाल, साफ सफाई, खुले में शौच न करने जैसी सीख दी जाएगी। इसका अनुकरण सिर्फ बच्चों को नहीं, बल्कि बड़े को भी करना है।

डॉ दूबे ने बताया कि अभियान के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और पाथ संस्था की टीम सभी विभागों की गतिविधियों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करेंगी। मच्छरों के घनत्व वाले इलाकों का खासतौर से पता लगाया जाएगा और उसे नगर निकायों व पंचायती राज विभाग से साझा किया जाएगा ताकि निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। लोगों को हीट वेव से बचाव के संदेश भी दिये जाएंगे।

आईसीडीएस, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, उद्यान विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग और सूचना विभाग भी विविध गतिविधियों के जरिये लोगों का संचारी रोगों से बचाव का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर वेक्टर बार्न कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रवीण, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, एआरओ एसएन शुक्ला, एनएचएम से आदिल समेत सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

10 अप्रैल से चलेगा दस्तक अभियान

सीएमओ ने बताया कि जिले में दस से तीस अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा । इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर घर जाएंगी और बुखार के रोगी, आईएलआई रोगी, संभावित क्षय रोगियों, कुष्ठ, फाइलेरिया व कालाजार के संभावित रोगी और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर ई कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

इन रोगियों की जांच कर बीमारी की पुष्टि होने पर इलाज व प्रबन्धन की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पहली बार दस्तक अभियान के दौरान लोगों का विवरण लेकर आभा आईडी भी बनाया जाएगा जिसके जरिये उनका सम्पूर्ण हेल्थ रिकॉर्ड एक स्थान पर संग्रहित किया जा सकेगा। इस रिकॉर्ड को देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

जेई का कोई केस नहीं है

डॉ दूबे ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के कारण पिछले वर्ष जापानीज इंसेफेलाइटिस से एक भी मौत जिले में नहीं हुई है। इस वर्ष भी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के साथ केस निकले हैं, लेकिन जिले में फिलहाल जेई का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है।

काला फीता बाँध कर अटेवा का प्रदर्शन

गोरखपुर/महराजगंज। एक अप्रैल को अटेवा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा द्वारा पूरे देश में नई पेंशन स्कीम लागू किए जाने के विरोध में बेसिक, माध्यमिक, राजकीय, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व आदि विभागों के शिक्षकों/कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वालों में राजेश जायसवाल, डॉ0 नवीन श्रीवास्तव, कामाख्या जायसवाल मनोज यादव संतराज यादव, विनय सिंह चौहान, शंभू, गोविन, यशवंत वर्मा, मनोज कुमार शिव सरन सिंह, देवेश पाण्डेय, राघवेन्द्र गुप्ता, हरिनरायण यादव, शिव प्रताप सिंह, सुभाष यादव आदि लोग उपस्थित थे।

अटेवा के प्रादेशिक संगठन मंत्री राजेश जायसवाल ने कहा कि एन.पी.एस. जबरदस्ती थोप दिया गया। हमारी मेहनत की कमाई को शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है।

अटेवा के मंडल अध्यक्ष डॉ नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार जब तक हमें पुरानी पेंशन नहीं देती है, हम अनवरत संघर्ष करते रहेंगे। हम सरकार से चाहते हैं कि वह जीवन भर जनता की सेवा कर रहे शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रदान कर दें।

इस दौरान जिलाध्यक्ष टी. पी. सिंह ने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों को चुनाव में जाति, धर्म संप्रदाय के बजाय पुरानी पेंशन के नाम पर वोट करना चाहिए। मीडिया प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि 19 वर्ष पहले 01अप्रैल 2005 को केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद कर दिया था ऐसे में एक अप्रैल शिक्षक/ कर्मचारियों के लिए काला दिन के समान है।

*तीसरा अशरा शुरू : शबे कद्र की पहली ताक रात में खूब हुई इबादत*

गोरखपुर। रविवार को 20वां रोजा अल्लाह की हम्दो सना में बीता। मुकद्दस रमज़ान का तीसरा अशरा जहन्नम से आज़ादी का शुरू हो चुका है। इफ्तार से पहले शहर की तमाम मस्जिदों में रोजेदारों ने एतिकाफ शुरु कर दिया। एतिकाफ करने वाले इबादत में मश्गूल हो गए। यह सिलसिला ईद के चांद तक जारी रहेगा। वहीं मुसलमानों ने शबे कद्र की पहली ताक रात में खूब इबादत की। अल्लाह के बंदों ने इबादत कर गुनाहों की माफी मांगी। शबे कद्र की पहली ताक रात में मस्जिद व घरों में खूब इबादत हुई। मग़रिब की नमाज़ के बाद इबादत का यह सिलसिला सुबह की फ़ज्र नमाज़ तक चलता रहा। लोगों ने फ़र्ज़ व सुन्नत नमाज़ों के साथ कसरत से नफ्ल नमाज़ें अदा की। कुरआन-ए-पाक की तिलावत व तस्बीह पढ़ी। घरों में महिलाएं भी इबादत में मश्गूल रहीं। जहन्नम से आजादी की दुआएं मांगी गईं। अब शबे कद्र को रमज़ान की 23, 25, 27, 29वीं की ताक रात में तलाशा जाएगा।

यौमे फतह मक्का के मौके पर हुई सामूहिक कुरआन ख्वानी

रविवार की सुबह चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में यौमे फतह मक्का के मौके पर सामूहिक कुरआन ख्वानी व दुआ ख्वानी की गई। मस्जिद के इमाम मौलाना महमूद रजा कादरी ने तकरीर करते हुए कहा कि फतह मक्का एक शानदार फतह थी। जो रमज़ानुल मुबारक की 20 तारीख को हुई। यह एक ऐसी फतह थी कि जिसमें कोई मारा नही गया। बल्कि सही मायने में सबको बेहतरीन ज़िंदगी मिली। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फतह मक्का से लोगों का दिल जीत लिया। सभी को आम माफी दी गई। तारीख में इससे अनोखा वाकया कहीं नहीं मिलता। खून का एक कतरा भी नहीं गिरा और फतह अज़ीम हासिल हो गई। मक्का की फतह अरब से मुशरिकीन के मुकम्मल खात्मे की शुरुआत साबित हुई। मक्का की फतह के बाद पैग़ंबरे इस्लाम ने वहां के लोगों से शिर्क न करने, जिना न करने, चोरी न करने की शर्त पर बैअत ली और उन्हें अपने-अपने बुतों को तोड़ने का हुक्म दिया। पैग़ंबरे इस्लाम ने किसी पर जुल्म नहीं किया। सबको अमान दे दिया

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि फतह मक्का के बाद मक्का शरीफ़ को दारुल अमन यानी शांति का घर घोषित किया गया और यह सब पैग़ंबरे इस्लाम के हाथों किया गया जिन्हें पूरे संसार के लिए रहमत बनाकर भेजा गया है। फतह मक्का विश्व इतिहास की बड़ी ही अद्भुत घटना है। दुनिया ने देखा कि आपने सबको माफ कर एक अनोखी मिसाल पेश की। पैग़ंबरे इस्लाम के इस फैसले से लोग दीन-ए-इस्लाम के दामन से जुड़ते चले गए। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। इस मौके पर नेहाल, मुन्ना, फैजान, हाफिज शारिक, हाफिज गुलाम गौस, असलम, आरिफ़, तारिक़, फुजैल, चांद आदि मौजूद रहे।

इन मस्जिदों में मुकम्मल हुआ एक कुरआन-ए-पाक

रविवार को शहर की एक दर्जन से मस्जिदों में तरावीह नमाज़ के दौरान एक कुरआन-ए-पाक मुकम्मल हो गया। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार में हाफिज रहमत अली निजामी, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में मौलाना महमूद रज़ा कादरी, गाजी मस्जिद गाजी रौजा में हाफिज अयाज अहमद, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में हाफिज मोहसिन अली, मस्जिद जामे नूर जफ़र कॉलोनी बहरामपुर में मौलाना सद्दाम हुसैन निज़ामी, रज़ा मस्जिद जाफरा बाजार में हाफिज मो. मुजम्मिल रज़ा, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में हाफिज शमसुद्दीन, फैजाने इश्के रसूल मस्जिद शहीद अब्दुल्लाह नगर में सज्जाद हैदर अत्तारी, सुन्नी जामा मस्जिद सौदागार मोहल्ला में कारी मो. मोहसिन, मक्का मस्जिद मेवातीपुर में कारी अंसारुल हक, फ़िरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग में हाफिज अनवर अहमद आदि ने तरावीह नमाज के दौरान एक कुरआन-ए-पाक मुकम्मल किया। हाफिज-ए-कुरआन को तोहफों से नवाजा गया। उलमा किराम ने कहा कि तीसरा अशरा जहन्नम से आजादी का शुरु हो चुका है। लिहाजा खूब इबादत करें और गुनाहों की माफ़ी मांगें। इसमें एक रात ऐसी है जिसमें इबादत करने का सवाब हजार रातों की इबादत के बराबर है। जिसे शबे कद्र के नाम से जाना जाता है। रमज़ान में कुरआन नाजिल हुआ। अंत में सलातो-सलाम पढ़कर मुल्क में अमन, तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।

बाप अपनी बेटी को जकात नहीं दे सकता है : उलमा किराम

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्प लाइन नंबरों पर रविवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा, एतिकाफ, शबे कद्र आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन ओ हदीस की रोशनी में जवाब दिया।

1. सवाल : रोज़े की हालत में दांत उखड़वाना कैसा? (निशात, बड़े काजीपुर)

जवाब : रोज़े की हालत में दांत नहीं उखड़वाना चाहिए कि अगर दांत उखड़वाने में खून निकला और हलक से नीचे उतर गया तो रोज़ा टूट जाएगा। (मुफ्ती अजहर)

2. सवाल : क्या मुंह में कोई रंगीन चीज या धागा रखने से रोज़ा टूट जाएगा? (मुनाजिर, गोरखनाथ)

जवाब : मुंह में कोई रंगीन चीज या धागा रखा जिससे थूक रंगीन हो गया और उसे घोंट लिया तो रोज़ा टूट जाएगा। (मौलाना मोहम्मद अहमद)

3. सवाल : क्या बाप अपनी बेटी को जकात दे सकता है? (हबीबुन निसा, रसूलपुर)

जवाब: नहीं। अगर बेटी और दामाद सख्त जरूरतमंद हों तो दामाद को जकात दे सकते हैं फिर वो अपनी बीवी की ज़रूरियात में ख़र्च करे। (मुफ्ती मेराज)

*निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार की चोरी*

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के कटघर चौराहे पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर हजारों रूपए के बिजली के कीमती तार चुरा ले गए। केस दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार छताईं गांव के निवासी रामप्रगट यादव कटघर चौराहे पर एक काॅम्प्लेक्स का निर्माण करा रहे हैं। जिसमें पहले और दूसरे तल पर वायरिंग का काम चल रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने अंडरग्राउंड पाइप से खींच कर दर्जनों बंडल ब्रांडेड कंपनी के बिजली के तार और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर खजनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर। थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के एक कस्बे की निवासी एक 21 वर्षिया युवती संदिग्ध परिस्थितियों में बिना बताए अपने घर से चली गई। आसपास, संबंधियों और परिचितों से पता करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परेशान हो कर युवती की मां ने खजनी थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी।

रोती बिलखती मां ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए उसे जल्द तलाश करने की मांग की। घटना शुक्रवार अपराह्न लगभग 1 बजे की बताई गई है। महिला से संबंधित एक बालिग युवती के अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर से चले जाने की घटना को थानाध्यक्ष ने बेहद गंभीरता से लिया और मातहतों को तत्काल युवती का पता लगाने के निर्देश दिए।

मामले में थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, और युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

तीन दिवासीय प्रवास पर आज गोरखपुर पधारेंगे ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

गोरखपुर।'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज '1008', का आगमन, गोरखपुर की धरती पर पहली अप्रैल दिन सोमवार को हो रहा है। वह 3 दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। शंकराचार्य 3:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां उनके अनुयाई और शिष्यों का समूह स्वागत करेगा। एयरपोर्ट से शंकराचार्य का काफिला,नंदानगर, कूड़ाघाट तिराहे से होते हुए,सिंघड़िया, रनीडीहा, सूबा बाजार होते हुए, देवरिया बाईपास के रास्ते सहारा स्टेट में पहुंचेंगा। यहां पहुंचने पर उनका आयोजक मंडल के द्वारा भव्य स्वागत, पालकी शोभायात्रा और महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया जाएगा। करीब 4:30 बजे शंकराचार्य सहारा स्टेट में पहुंच जाएंगे। 15 मिनट के विश्राम के बाद वह सहारा के 6/ 20 बहार क्लस्टर स्थित पार्क में आयोजित, श्रद्धालुओं- भक्तों के बीच उपस्थित होकर, उन्हें अपना दर्शन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

इस दौरान उनके स्वागत में चरण पादुका पूजन, आरती सब शामिल होगा। कार्यक्रम में शामिल लोगों को प्रसाद वितरण के बाद पहले दिन का कार्यक्रम पूर्ण होगा और शंकराचार्य विश्राम की स्थिति में चले जाएंगे। 2 अप्रैल की सुबह शंकराचार्य अपने भक्तों के बीच 5:00 से दर्शन-आशीर्वाद के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 7:00 बजे उनका काफिला गोरखनाथ मंदिर बाबा गोरखनाथ के दर्शन के लिए प्रस्थान कर जाएगा। मंदिर दर्शन के उपरांत वह पुन: सहारा स्टेट में आयोजित कार्यक्रम में, भक्तों के बीच आशीर्वाद प्रवचन के लिए उपलब्ध होंगे। इसके बाद यहां से दिन के 11:00 बजे वह सिकरीगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

जहां भूमिधर इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन पंडित श्यामाचरण शुक्ल दाढ़ी बाबा, एवं सरोजिनी शुक्ला की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही काशी के विद्वान यज्ञाचार्य के मार्गदर्शन में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ एवं, अयोध्या धाम श्रीराम बलल्भाकुंज के कथाव्यास, भागवत शीरोमणि आचार्य बलराम दास के श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी शंकराचार्य भगवान के दीक्षित शिष्य और कार्यक्रम के आयोजक, एडवोकेट मनीष कुमार पांडेय और मीडिया इंचार्ज मुकेश पांडेय ने दिया है। शंकराचार्य अपनी इस यात्रा में गीता प्रेस भी भ्रमण के लिए जाएंगे। संभावित तिथि 2 अप्रैल की है। इसकी जानकारी गीता प्रेस प्रबंधन को दे दी गई है। समय का निर्धारण गोरखपुर पहुंचने पर पहली अप्रैल को होगा।

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट पर ग्रहण, प्रमोटर के पिता ने न्यूजीलैंड से ईमेल भेजकर मानकों की अनदेखी का लगाया आरोप

गोरखपुरः कुछ दिन पहले गोरखपुर के रामगढ़ताल में उतारे गए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट को रामगढ़ताल में उतारने के बाद उसके इंटीरियर का काम पूरा किया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाथों इसका शुभारंभ होना है. इसके पहले ही इसके प्रोपराइटर/प्रमोटर के पिता ने न्‍यूजीलैंड से मुख्‍यमंत्री, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को ईमेल भेजकर मानकों की अनदेखी और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

गोरखपुर के बेतियाहाता के रहने वाले होटल व्यवसाय से जुड़े रक्ष ढींगरा फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट के मुख्‍य प्रमोटर हैं. उन्‍होंने इसे तैयार कराने में 11 से 12 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. कुछ ही दिन पहले इसे इंटीयर का काम पूरा होने के पहले रामगढ़ताल में उतारा गया है. हालांकि फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट एक ही जगह पर पानी में स्थिर रहेगा. लेकिन इसके बावजूद इसमें मानकों की अनदेखी के गंभीर आरोप रक्ष ढींगरा के पिता राजीव ढींगरा ने लगाए हैं. राजीव ढींगरा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जून 2023 से बिजनेस करते हैं. वे 2017 में न्‍यूजीलैंड आए. इसके पहले वे गोरखपुर में रॉयल रेजीडेंसी होटल और दर्पण कलर लैंब का सफल संचालन कर चुके हैं. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समेत कई अन्य अधिकारियों को ईमेल कर पुत्र रक्ष ढींगरा द्वारा मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं.

राजीव ढींगरा ने न्‍यूजीलैंड से वीडियो संदेश भेजकर अधिकारियों को आगाह करने का प्रयास भी किया है. उनका कहना है कि उनके पुत्र रक्ष ढींगरा एक बड़ा प्रोजेक्ट फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट को लेकर अपने मित्र आलोक अग्रवाल के साथ लेकर आ रहे हैं. पूरे प्रोजेक्ट के नियम की धज्जियां उड़ाई गई है. गोरखपुर के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर उन्‍होंने मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. वे चाहते हैं कि उनकी हरकतों की जांच की जाए और इस प्रोजेक्ट को रोककर लोगों की जान पर मंडरा रहे खतरे को खत्म किया जाए. वे कहते हैं कि ये प्रोजेक्ट नियमों के साथ चालू हो. उन्‍होंने सभी विभागों को सबूतों के साथ डीटेल मेल के जरिए भेज चुके हैं.

इसका कंस्‍ट्रक्‍शन नेवल आर्किटेक्ट के माध्‍यम से बनाना चाहिए था. नेवल आर्किटेक्ट को उन्होंने अप्‍वाइंट किया. आर्किटेक्ट ने जो डिजाइन दी, उसमें बेसमेंट में सेफ्टी के लिए लोहे के 22 कंपार्टमेंट थे. ताकि इसमें कभी भी कोई एक्सीडेंट हो, पानी वगैरह आए, तो वो पानी को ये कंपार्टमेंट होल्‍ड कर ले. उन्होंने 100 लोगों की परमिशन को 300 लोगों की कैपेसिटी का बना दिया. इसमें से 16 कंपार्टमेंट हटा दिए. इसमें किचन जिस जगह पर था, वहां से हटाकर बेसमेंट में बना दिया. जो मानक के विपरीत है. ऐसे में इसमें पानी भरता है, तो ये सिंक हो जाएगी. फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट का कांट्रैक्‍ट लीक्‍वर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है. इसका साइज 3200 स्‍क्‍वायर फीट की जगह इसे 4200 स्‍क्‍वायर फीट प्रति तल कर दिया गया है. कानून का उल्लंघन किया गया है.

किसी भी कमर्शियल किचन का बेसमेंट में होना अलाउड नहीं है. उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पैसे के बल पर काम कराने की मंशा पर ऐसा किया है. बेसमेंट में एक्सीडेंट होने पर आग लगने की दशा में लोगों की जान को खतरा हो सकता है. क्योंकि इसमें एक ही एंट्री और एक ही एग्जिट है. उनकी मुख्‍यमंत्री और सभी विभागों से गुजारिश है कि इस प्रोजेक्ट की अच्छी तरह से जांच कराई जाए. इसे ठीक ढंग से बनाया जा रहा है, तो प्रोजेक्ट को करें. नहीं तो इसे तुरंत बंद किया जाए. इसे दोबारा जांच के बाद ही लांच किया जाए. किसी भी विभाग की एनओसी नहीं ली गई है. ये प्रोजेक्ट इंडियन वॉटर वेस के अंडर में आता है. इसका कंस्‍ट्रक्‍शन जीडीए को समय-समय पर समीक्षा भेजनी थी. ऐसा नहीं हुआ. फायर नॉर्म्‍स का पालन नहीं किया गया है. 17 विभागों से इन्‍हें एनओसी लेनी थी, लेकिन एनओसी नहीं लिया गया है. नेवल आर्किटेक्ट ने हाथ से ड्राइंग बनाकर दी है. जो नियम के विपरीत है. उसने ई-मेल कर कोई भी हादसा होने की दशा में उनकी जिम्मेदारी नहीं होने की बात कही है. इसमें मटेरियल भी मानक के विपरीत यूज किए गए हैं.

फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बीते साल दिसंबर माह में वे लेक क्‍वीन क्रूज का शुभारंभ कर चुके हैं. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी उनके बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक है. इस संबंध में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी (उपाध्यक्ष) आनंद वर्धन ने बताया कि उन्‍हें इसमें एक शिकायती पत्र प्राप्‍त हुआ है. इसमें कुछ फ्लोटिंग रेस्‍टोरेंट के प्रोजेक्ट को लेकर कुछ कमियां इंगित की गई हैं. उसे देखते हुए सारे प्‍वाइंट्स पर इसके प्रोपराइटर को जीडीए की ओर से नोटिस भेजा गया है. सभी जवाब संतोषजनक होने के बाद ही उसका संचालन उसके बाद ही शुरू हो पाएगा।

वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर (10+2) पक्कीबाग में विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रामनाथ गुप्त प्रान्तीय मंत्री विद्या भारती ने कहा कि प्रथम शिक्षा माता पिता ही देते हैं। घर परिवार से ही व्यक्ति का निर्माण शुरू होता है। जिसमें विशेष रूप से माँ की भूमिका सबसे प्रमुख होती है। एक विद्यार्थी के लिए अनुशासन सबसे आवश्यक है, बिना उसके सफलता संभव नहीं। बच्चों के चरित्र निर्माण में अभिभावक की भूमिका पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी को शुभकामना देते हुए अपनी बात समाप्त की।

अतिथि परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह जी ने कहा कि एक विद्यार्थी के जीवन में दिनचर्या और निरंतरता का बड़ा महत्व है। निरंतर प्रयास करने से सफलता निश्चित मिलती है।

वार्षिक परीक्षा का वृत्त निवेदन करते हुए विद्यालय के गृह परीक्षा प्रमुख अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस सत्र में कुल 3450 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 2679 छात्रों ने गृह परीक्षा दी। जिसमें 2592 उत्तीर्ण हुए 87 छात्रों की पुनः परीक्षा होगी। शेष 771 छात्र बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें दशम के 411 छात्र व द्वादश के 360 छात्र थे। इस तरह से गृह परीक्षा का परिणाम 96.75% रहा।

इस अवसर पर कक्षा व वर्गशह स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष भर में अखिल भारतीय, क्षेत्रीय व प्रान्तीय स्तर पर सम्पन्न हुई खेल कूद, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय स्तर पर विभिन्न मापदंडों के आधर पर भी छात्र-छात्राओं को सममानित किया गया।

आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रथम सहायिका श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय ने किया संचालन आचार्य निर्मल यादव ने किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, विद्यालय के सी.बी.एस.ई. प्रमुख आचार्य गिरीशचन्द्र पाण्डेय, अभिभावक, छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के समस्त आचार्य व आचार्या बहने उपस्थित रहे।

विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की भव्य कलशयात्रा

सिकरीगंज गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में स्थित भूमिधर इंटरकॉलेज परिसर में 30 मार्च शनिवार से प्रारंभ हो रहे काशी के विद्वान यज्ञाचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ एवं अयोध्या धाम श्रीराम बलल्भाकुंज के कथाव्यास भागवत शीरोमणि आचार्य बलराम दास के श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के साप्ताहिक आयोजन के उपलक्ष्य में आज कुआनों नदी के तट से कलश में पवित्र जल भर कर यज्ञ स्थल तक गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई।

जिसमें नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य यजमान भूमिधर इंटरकॉलेज के प्रबंधक मोहन शुक्ल, प्रदीप शुक्ला,सिध्दार्थ शुक्ला, हरी प्रसाद,शंकर, अभय राय,रूद्र ओझा,प्रियंका राय,शक्ति कुमार, अमित कुमार, राजेन्द्र राय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।