सारण से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद रोहिणी आचार्य पूरे परिवार के साथ पहुंची बाबा हरिहरनाथ मंदिर, सोनपुर में राजद समर्थकों ने सभी का किया
पटना ; आरजेडी कोटे से सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की टिकट मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान उनके साथ पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती मौजूद थी। सभी ने बाबा हरिहर नाथ की जलाभिषेक किया है।
विदित हो कि लालू परिवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ से काफी लगाव रहा है। इससे पहले कई दफे लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना भी कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मी में सोमवार की सुबह हरिहरनाथ मंदिर में रोहिणी आचार्य ने पूजा कर बाबा हरिहरनाथ से सारण लोकसभा सीट से जीत की कामना की है।
इस दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर राजद समर्थकों के द्वारा लालू परिवार और रोहिणी आचार्य का भाव स्वागत किया गया। लालू परिवार ने बाबा हरिहर नाथ से सारण लोकसभा समेत बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना की है।
पटना से मनीष प्रसाद













Apr 01 2024, 12:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.5k