/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विजय मिश्रा का नाम भी जुड़ा था मुख्तार के साथ, नंद किशोर रुंगटा के अपहरण में दोनों बने थे आरोपी* Bhadohi
*विजय मिश्रा का नाम भी जुड़ा था मुख्तार के साथ, नंद किशोर रुंगटा के अपहरण में दोनों बने थे आरोपी*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में शुमार पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपराध की दुनिया में मुख्तार अंसारी से हाथ मिलाकर कदम रखा था। विश्व हिन्दू परिषद के कोषाध्यक्ष व बड़े कोयला व्यवसायी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण और फिर हत्याकांड में विजय मिश्रा और मुख्तार अंसारी पर एक साथ मुकदमा दर्ज हुआ था। साक्ष्यों के अभाव में भले ही दोनों छूट गए थे, लेकिन यहीं से विजय मिश्रा अपराधिक दुनिया में कदम रखा।

बात 1997 की है, जब पूर्वांचल के बड़े कोयला व्यापारी और विश्व हिन्दू परिषद के तत्कालीन कोषाध्यक्ष नंद किशोर रूंगटा के अपहरण की खबर आई। इनके अपरहरण के बाद दो करोड़ की फिंरौती मांगी गई। पुलिस की जांच में पता चला कि उन्हें भदोही में बंधक बनाकर रखा गया है। बाद में उनकी हत्या कर शव को इलाहाबाद के झूंसी में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा और मुख्तार अंसारी को नामजद किया गया। इस केस के साथ ही विजय विजय मिश्रा के अपराधिक इतिहास की शुरूआत हुई। मुख्तार और विजय सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए। विश्व हिन्दू परिषद ने सजा दिलाने को पूरा जोर लगा दिया, लेकिन दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत न मिलने पर अदालत ने बरी कर दिया।

लोग बताते हैं कि रूंगटा मामले में बरी होने के बाद विजय मिश्रा की अकड़ बढ़ गई और धीरे-धीरे वह पूर्वांचल में खनन के ठेकों पर अपनी पकड़ बनाने लगा। एक समय ऐसा आया, जब विजय मिश्रा जिले की राजनीतिक समेत तमाम निर्णय लेने लगा और उसका रसूख भी बढ़ने लगा। जिसके बाद उसके खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमे की लिस्ट भी बढ़ने लगी। दो दशक में ही पूर्व विधायक पर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हो ग‌ए।

*पहली बार 12 हजार 717 युवा करेंगे मतदान*

भदोही- केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों का शंखनाद गत दिनों कर दिया गया है। सात चरणों में होने वाले चुनाव में कालीन नगरी में छठवें चरण के तहत 25 म‌ई को मतदान होगा। जबकि परिणाम चार जून को घोषित किया जाएगा। उधर ऐलान के बाद जिला प्रशासन चुनावी प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में जी जान से जुट गया है।

बता दें कि भदोही जनपद की भदोही, औराई, ज्ञानपुर, विधानसभा के साथ ही प्रयागराज जिले के प्रतापपुर व हंडिया विधानसभाओं को मिलाकर 78 भदोही लोकसभा का निर्माण किया गया है। जिसके वर्तमान में भाजपा सांसद डॉ रमेश चंद्र बिंद है। चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों द्वारा हार - जीत का गणित फीट किया जाने लगा है। मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तमाम प्रकार की घोषणाओं का ऐलान भी किया जाएगा। इस बार के चुनाव में आधी आबादी के साथ ही युवा वोटरों की भूमिका अहम होगी। आज महिलाओं को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों गंभीर दिख रही है। उसका कारण जागरूकता है। कार्यालय,घर , दुकान, प्रतिष्ठान,चाय की दुकानों पर कौन होगा सांसद इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पिछले चुनावों की अपेक्षा इस साल मतदाताओं में अधिक जागरूकता देखी जा रही है। इस साल अभियान में जिले के तीनों विधानसभाओं में 12 हजार 717 युवाओं का नाम जोड़ा गया है।

जिले में 720 मतदेय केंद्र

-जिले में कुल मतदेय केंद्र 720 जबकि मतदान केंद्र 1253 है।

-भदोही विधानसभा में मतदेय केंद्र 248, मतदान केंद्र 456 है।

-ज्ञानपुर विधानसभा में 243 मतदेय केंद्र व 40.1 मतदान केंद्र है।

आंकड़ों की नजर में

-भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या-2018135

-पुरुष मतदाताओं की संख्या-1065922

-महिला मतदाताओं की संख्या-952036

-लोकसभा क्षेत्र में अन्य मतदाताओं की संख्या 177, कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1169 है।

यह भी जरुर जानें

-जिले में कुल 12 लाख 85 हजार 10 मतदाता हैं।

-भदोही विधानसभा में दो लाख 26 हजार 193 पुरुष जबकि दो लाख 80 हजार 72 महिलाएं तथा 40 अन्य समेत कुल चार लाख 34 हजार 305 वोटर हैं।

-ज्ञानपुर विधानसभा में दो लाख 47 हजार 28 पुरुष जबकि एक लाख 88 हजार 996 महिलाएं व 41 अन्य समेत कुल तीन लाख 93 हजार 735 वोटर हैं।

-औराई विधानसभा में एक लाख 97 हजार 869 पुरुष जबकि एक लाख 82,697 हजार महिलाएं व चार अन्य समेत कुल तीन लाख 80 हजार 570 वोटर हैं।

-इस साल अभियान चलाकर जिला प्रशासन द्वारा 12 हजार 717 युवा मतदाताओं का जोड़ा गया।

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नए शिक्षण सत्र की शुरूआत एक अप्रैल से हो जाएगी। परिषदीय स्कूलों में छात्र - छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए अमान्य विद्यालयों पर शिकंजा कसा जाएगा। महानिदेशक शिक्षा का पत्र आने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने छह बीईओ के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी है। एक से 30 अप्रैल तक टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे विद्यालयों को बंद कराएंगी। उनसे एक लाख रुपए तक जुमार्ना वसूला जाएगा। जिले में तमाम विद्यालय बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।

इस बार ऐसे विद्यालयों को लेकर विद्यालय को लेकर शासन ने पूरी तरह से सख्त रुख अख्तियार किया है?। अभियान चलाकर विद्यालयों के मान्यता की जांच का पत्र महानिदेशक शिक्षा ने भेजा है। बगैर मान्यता के मिलने वाले विद्यालयों पर एक लाख रुपए तक जुमार्ना लगाने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बगैर मान्यता के विद्यालयों का संचालन न किए जाने की चेतावनी के साथ सभी खंड शिक्षाअधिकारीयों को अपने को अपने क्षेत्र में जांच करने का निर्देश दिया जा चुका है। बिना मान्यता के मिलने वाले विद्यालयों के खिलाफ जुमार्ना व अन्य कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन लोगों को नोटिस दी गई है। अगर उनके विद्यालय चालू हालत में मिले तो विधिक कार्रवाई होगी।

सावधान:मौसम बदलने से संक्रामक रोगों का खतरा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम में आ रहे उतार - चढ़ाव से संक्रामक बीमारी का तखरा बढ़ने लगा है। सुबह-शाम हल्की ठंड व दिन में तीखी धूप संग गर्मी से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। सर्दी, बुखार, उल्टी व पेट दर्द के मरीजों में वृद्धि होता जा रहा है।

मौसम में आए बदलाव से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों का तांता लगा हुआ है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख डॉक्टर हलकान नजर आए। दोपहर में 12 बजे तक मरीजों का इतना लंबा कतार लगी कि मरीज बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए घंटों मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

पहले डॉक्टर को दिखाने को लेकर मरीज आपस में उलझते रहे। ओपीडी में सामान्य परामर्श मिलने पर मरीज को फ्री होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। लेकिन चिकित्सक ने ब्लड टेस्ट, एक्स रे आदि जांच का परामर्श दिए ‌। तो घंटों लोगों को एक्स रे कक्ष व पैथोलॉजी के बाहर खड़ा होना पड़ रहा है। भीड़ के कारण पर्ची से लेकर दवा व जांच के बाद रिपोर्ट तक मरीजों का कतार लग रहा है। हर जगह मरीजों व उनके परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है।

चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जुमें की नमाज

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज शुक्रवार को जुमें की नमाज व्यापक सुरच्छा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

बताते चले शुक्रवार को जुमें की नमाज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जामा मस्जिद में भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। उप जिलाधिकारी भान सिंह, क्षेत्राधिकार प्रभात राय के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे।

इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख चौराहे व तिराहे पर भी व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की व्यवस्था रखी गई थी। सुरक्षा के बारे में बताया जाता है कि माफिया मुख्तार अंसारी का शव राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते से होकर गुजरना है, जिसको लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए।

मनाया गया गुड फ्राइडे,प्रभु यीशु का हुआ स्मरण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज नगर स्थित चर्च पर शुक्रवार को गुड फ्राइडे का पर्व मनाया गया।इस दौरान चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,प्रार्थना सभा मे जुटे ईसाई समुदाय के लोगो ने प्रभु यीशु का स्मरण कर उनके बलिदान की चर्चा की,पादरी मोदित सरकार ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु अपने बच्चों के सभी पाप व उनके द्वारा किए गए कर्मों को अपने ऊपर लेकर संसार को मुक्ति दिलाने का कार्य कियाl

आज ही के दिन आततायियों ने प्रभु यीशु को क्रुश पर लटका दिया थाl गुड फ्राइडे (पवित्र शुक्रवार)इसाई धर्म का दूसरा प्रमुख त्योहार है, ईस्टर रविवार से तीन दिन पूर्व प्रति वर्ष गुड फ्राइडे मनाया जाता हैlईस्टर इसाई धर्म मे पवित्र दिन माना जाता हैlजिस दिन प्रभु तीन दिन बाद पुनः जीवित होकर अपने बच्चों की देखभाल करने लगेl

गुड फ्राइडे को प्रार्थना सभा के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गयाlइस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने ईसा मसीह के जीवन पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर सुशील डेनियल,अनील डेनियल,एडविन मसीह,समीर मसीह, विमला मसीह,रविंन्सन मैथ्यू,संजीव डैनियल,विनय मैथ्यू सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

10 जोन ,89 सेक्टरों में बांटा गया है जनपद

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों का ऐलान करने के बाद जिला प्रशासन सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने की कवायद में जी जान से जुड़ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम विशाल सिंह द्वारा जनपद को 10 जोन व 89 सेक्टरों में बांटा गया है।

टीम में शामिल अधिकारी चक्रमण कर बूथों का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने में जुट गए हैं। बता दें कि जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्रों को जमा होगी। नामांकन पत्रों को जमा करने की आखिरी तिथि छह म‌ई म‌ई जबकि जांच सात म‌ई को होगा। 25 म‌ई को 720 मतदेय स्थलों के 1253 मतदान केंद्रों पर कुल 12 लाख 86 हजार 10 मतदाता वेटिंग करेंगे। उसके बाद चार जून को परिणाम आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा लगातार बैठकें कर मातहतों को जरुरी दिशा निर्दोश दिए जा रहे हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद कि जनपद को 10 जोन व 89 सेक्टरों में बांटा गया है। 10 जोनल मजिस्ट्रेट,89 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहां पर उन्हें जो भी खामी मिल रही है,उसे दूर करवाया जा रहा है।

गंदे पानी से उठ रहा दुर्गंध, बढ़ा रोष

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में क‌ई स्थानों पर दूषित पानी जमा हो गया है। गंदा पानी से दुर्गंध उठने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। रात्रि में बत्ती गुल होते ही मच्छरों के डंक से लोगों की नींद खुल जा रही है। नियमित फागिंग न होने नगर पंचायत प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। नागरिकों की मानें तो इन दिनों बालीपुर, पुरानी बाजार, बड़ा डीघ समेत कई स्थानों पर गंदा पानी एकत्रित हो गया है।

यहीं गंदा पानी संक्रामक बीमारी का कारण बन रहा है। अंधेरा होते ही बस्ती - मुहल्लों में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। बिजली आपूर्ति ठप होते ही मच्छरों की भनभाहट व डंक से लोगों की नींद टूट जा रही है। ऐसे में बिस्तर छोड़ लोग इधर-उधर घूमने में विवश हो गए हैं।

बैंक मित्र से तीन लाख की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

नितेश श्रीवास्तव,भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अनेगपुर मार्ग पर बैंक मित्र से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की बदमाश के साथ गोड़ापार, गिरिया के पास मुठभेड़ हुआ। प्रयागराज निवासी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आया था।

चौरी निदुरट्टी निवासी बैंक मित्र ज्युतिलाल पाल बीते 16 मार्च की देर रात चौरी बाजार के कई व्यापारियों से पैसा जमा करा कर बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच चौरी-अनेगपुर मार्ग पर कब्रिस्तान मोड़ के पास उनके मोबाइल पर फोन आया। अभी वे रुककर बात कर रहे थे कि बाइक से जा रहे दो बदमाशों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैग में तीन लाख रुपये थे। जिसे वे व्यापारियों से वसूलकर वापस लौट रहे थे।

घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि बैंक मित्र से लूट करने का आरोपी एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से पहुंचा है। क्षेत्र के गोड़ापार, गिरिया के पास पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा पाकर उसने पुलिस पर फायर झोंक दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रयागराज निवासी अजय गिरी बताया। पुलिस ने उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि बैंक मित्र से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

खोद दी सड़क,लोग हलकान,नाली निर्माण व इंटरलाॅकिंग की धीमी गति से बढ़ परेशानी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर में नाली निर्माण और इंटरलाॅकिंग कार्य के लिए संकड़ों और नालियों की खोदाई करके छोड़ दी गई है। मरम्मत के काम में देर के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आवागमन में परेशानी हो रही है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

नगर में इन दिनों बोर्ड की बैठक में पास हुए कार्यों के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय निर्माण और इंटरलाॅकिंग का कार्य कराया जा रहा है। एक करोड़ 30 लाख की लागत नाली और विभिन्न मार्गों पर इंटरलाॅकिंग कार्य के काम कराए जा रहा है। ठेकेदारों नगर में जगह-जगह खोदाई करके छोड़ दिया है। पुरानी बाजार, हरिहरनाथ मंदिर के पास, लालानगर मार्ग में सड़कें और गलियां खोदी गई है।

होली में आवागमन में लोगों को परेशानी सामना करना पड़ा। क‌ई जगहों पर त्योहार के दौरान जाम की स्थिति भी पैदा हुई। जिन इलाकों में खुदाई की गई है। वहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि नगर में विकासपरक काम होने चाहिए लेकिन उसे चरणबद्ध तरीके से की जानी ताकी लोगों को परेशानी न हो।

त्योहार के सीजन में खुदाई होने से काफी नुकसान हो रहा है। ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि अलग-अलग कार्यदायी संस्थाएं काम कर रही है। उन्हें निश्चित समय - समय पर काम खत्म करना है, इसलिए हो सकता है कि काम खत्म करना है इसलिए तो सकता है काम की तेजी में ऐसा हो लेकिन आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए।