गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कसेगा शिकंजा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नए शिक्षण सत्र की शुरूआत एक अप्रैल से हो जाएगी। परिषदीय स्कूलों में छात्र - छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए अमान्य विद्यालयों पर शिकंजा कसा जाएगा। महानिदेशक शिक्षा का पत्र आने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने छह बीईओ के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी है। एक से 30 अप्रैल तक टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे विद्यालयों को बंद कराएंगी। उनसे एक लाख रुपए तक जुमार्ना वसूला जाएगा। जिले में तमाम विद्यालय बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।
इस बार ऐसे विद्यालयों को लेकर विद्यालय को लेकर शासन ने पूरी तरह से सख्त रुख अख्तियार किया है?। अभियान चलाकर विद्यालयों के मान्यता की जांच का पत्र महानिदेशक शिक्षा ने भेजा है। बगैर मान्यता के मिलने वाले विद्यालयों पर एक लाख रुपए तक जुमार्ना लगाने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बगैर मान्यता के विद्यालयों का संचालन न किए जाने की चेतावनी के साथ सभी खंड शिक्षाअधिकारीयों को अपने को अपने क्षेत्र में जांच करने का निर्देश दिया जा चुका है। बिना मान्यता के मिलने वाले विद्यालयों के खिलाफ जुमार्ना व अन्य कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन लोगों को नोटिस दी गई है। अगर उनके विद्यालय चालू हालत में मिले तो विधिक कार्रवाई होगी।
Mar 30 2024, 14:11