सावधान:मौसम बदलने से संक्रामक रोगों का खतरा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम में आ रहे उतार - चढ़ाव से संक्रामक बीमारी का तखरा बढ़ने लगा है। सुबह-शाम हल्की ठंड व दिन में तीखी धूप संग गर्मी से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। सर्दी, बुखार, उल्टी व पेट दर्द के मरीजों में वृद्धि होता जा रहा है।
मौसम में आए बदलाव से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों का तांता लगा हुआ है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख डॉक्टर हलकान नजर आए। दोपहर में 12 बजे तक मरीजों का इतना लंबा कतार लगी कि मरीज बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए घंटों मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
पहले डॉक्टर को दिखाने को लेकर मरीज आपस में उलझते रहे। ओपीडी में सामान्य परामर्श मिलने पर मरीज को फ्री होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। लेकिन चिकित्सक ने ब्लड टेस्ट, एक्स रे आदि जांच का परामर्श दिए । तो घंटों लोगों को एक्स रे कक्ष व पैथोलॉजी के बाहर खड़ा होना पड़ रहा है। भीड़ के कारण पर्ची से लेकर दवा व जांच के बाद रिपोर्ट तक मरीजों का कतार लग रहा है। हर जगह मरीजों व उनके परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है।
Mar 29 2024, 17:29