चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जुमें की नमाज
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज शुक्रवार को जुमें की नमाज व्यापक सुरच्छा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
बताते चले शुक्रवार को जुमें की नमाज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जामा मस्जिद में भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। उप जिलाधिकारी भान सिंह, क्षेत्राधिकार प्रभात राय के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख चौराहे व तिराहे पर भी व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की व्यवस्था रखी गई थी। सुरक्षा के बारे में बताया जाता है कि माफिया मुख्तार अंसारी का शव राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते से होकर गुजरना है, जिसको लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए।
Mar 29 2024, 15:14