मनाया गया गुड फ्राइडे,प्रभु यीशु का हुआ स्मरण
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज नगर स्थित चर्च पर शुक्रवार को गुड फ्राइडे का पर्व मनाया गया।इस दौरान चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,प्रार्थना सभा मे जुटे ईसाई समुदाय के लोगो ने प्रभु यीशु का स्मरण कर उनके बलिदान की चर्चा की,पादरी मोदित सरकार ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु अपने बच्चों के सभी पाप व उनके द्वारा किए गए कर्मों को अपने ऊपर लेकर संसार को मुक्ति दिलाने का कार्य कियाl
आज ही के दिन आततायियों ने प्रभु यीशु को क्रुश पर लटका दिया थाl गुड फ्राइडे (पवित्र शुक्रवार)इसाई धर्म का दूसरा प्रमुख त्योहार है, ईस्टर रविवार से तीन दिन पूर्व प्रति वर्ष गुड फ्राइडे मनाया जाता हैlईस्टर इसाई धर्म मे पवित्र दिन माना जाता हैlजिस दिन प्रभु तीन दिन बाद पुनः जीवित होकर अपने बच्चों की देखभाल करने लगेl
गुड फ्राइडे को प्रार्थना सभा के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गयाlइस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने ईसा मसीह के जीवन पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सुशील डेनियल,अनील डेनियल,एडविन मसीह,समीर मसीह, विमला मसीह,रविंन्सन मैथ्यू,संजीव डैनियल,विनय मैथ्यू सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।



Mar 29 2024, 15:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k