गंदे पानी से उठ रहा दुर्गंध, बढ़ा रोष
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में कई स्थानों पर दूषित पानी जमा हो गया है। गंदा पानी से दुर्गंध उठने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। रात्रि में बत्ती गुल होते ही मच्छरों के डंक से लोगों की नींद खुल जा रही है। नियमित फागिंग न होने नगर पंचायत प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। नागरिकों की मानें तो इन दिनों बालीपुर, पुरानी बाजार, बड़ा डीघ समेत कई स्थानों पर गंदा पानी एकत्रित हो गया है।
यहीं गंदा पानी संक्रामक बीमारी का कारण बन रहा है। अंधेरा होते ही बस्ती - मुहल्लों में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। बिजली आपूर्ति ठप होते ही मच्छरों की भनभाहट व डंक से लोगों की नींद टूट जा रही है। ऐसे में बिस्तर छोड़ लोग इधर-उधर घूमने में विवश हो गए हैं।
Mar 29 2024, 15:11