आजमगढ़ : निजामाबाद में तीन दिवसीय गुरुमत्त समागम 29 से
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ ) । जनपद के निजामाबाद के एतिहासिक गुरुद्वारे में 29मार्च से 31मार्च तक सलाना जोड़ मेले कि तैयारी पूर्ण हो गई है। गुरुद्वारा को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है ।लगभग महीनों से इस मेले कि तैयारी कि जा रही थी। मेले में तीन दिवसीय गुरुमत समागम में देश विदेश से लगभग 15 हजार रागी जत्थे आयेंगे। गुरुद्वारा में अटूट लंगर तीन दिन तक लगातार चलता रहेगा।
गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह ने दी। उन्होंने ने बताया कि गुरु का ताल आगरा के सन्त बाबा प्रीतम सिंह अपने जत्थे के साथ पधारेंगे। प्रमुख सेवादार जगदीश सलूजा ने बताया कि तीन दिन तक लगातार नगर में भजन कीर्तन व गतका पार्टी द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें संत सिपाही रंजीत आखाड़ा गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु का ताल आगरा के सिंह उपस्थित रहेंगे ।
निजामाबाद के गुरुद्वारे में प्राचीन शस्त्रों के साथ हैं हस्तलिखित ग्रन्थ भी रखा गया है ।
गुरुद्वारा में बने दुख भंजन कुएं के जल से होता है। सभी दुखों का विनाश होता है । आस्था के साथ ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरों को समेटे हुए है निजामाबाद का चरणपादुका साहिब गुरुद्वारे में आज भी हस्त लिखित गुरु ग्रंथ और पुराने शस्त्र नेजे, ढाल, तलवार, कवच, भाले, बन्दूक, कटार आदि मौजूद हैं। गुरुद्वारा को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है ।
उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स लगेगी और नगर पालिका को निर्देशित किया गया है साफ सफाई व्यवस्था किया जाय ।
















के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाने के सहरिया गांव निवासी इरशाद अहमद पुत्र अबूशाद अहमद ने 26 मार्च को स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि 24 को वादी मुकदमा की चाय की दुकान नन्दनगर में स्थिति है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया।




Mar 28 2024, 17:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k