बैंक मित्र से तीन लाख की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
नितेश श्रीवास्तव,भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अनेगपुर मार्ग पर बैंक मित्र से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की बदमाश के साथ गोड़ापार, गिरिया के पास मुठभेड़ हुआ। प्रयागराज निवासी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आया था।
चौरी निदुरट्टी निवासी बैंक मित्र ज्युतिलाल पाल बीते 16 मार्च की देर रात चौरी बाजार के कई व्यापारियों से पैसा जमा करा कर बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच चौरी-अनेगपुर मार्ग पर कब्रिस्तान मोड़ के पास उनके मोबाइल पर फोन आया। अभी वे रुककर बात कर रहे थे कि बाइक से जा रहे दो बदमाशों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैग में तीन लाख रुपये थे। जिसे वे व्यापारियों से वसूलकर वापस लौट रहे थे।
घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि बैंक मित्र से लूट करने का आरोपी एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से पहुंचा है। क्षेत्र के गोड़ापार, गिरिया के पास पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा पाकर उसने पुलिस पर फायर झोंक दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रयागराज निवासी अजय गिरी बताया। पुलिस ने उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि बैंक मित्र से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mar 28 2024, 16:50