/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *स्ट्रीट बज पर खबर प्रसारित हुई तो गांव में जांच के लिए पहुंचे उप जिलाधिकारी* Gorakhpur
*स्ट्रीट बज पर खबर प्रसारित हुई तो गांव में जांच के लिए पहुंचे उप जिलाधिकारी*

खजनी गोरखपुर।बीते दिनों स्ट्रीट बज ने कलवारी गांव में 50 घरों के लोगों के आवागमन के लिए संपर्क मार्ग नहीं बन पाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस बीच चुनाव आचार संहिता लगते ही अधिकारियों की व्यस्तताएं बढ़ गई साथ ही तत्कालीन एसडीएम खजनी राजू कुमार का स्थानांतरण हो गया और उनके स्थान पर शिवम सिंह ने उप जिलाधिकारी का पदभार संभाला। किंतु खबर को गंभीरता से लेते हुए आज अपने व्यस्ततम् शेड्यूल में समय निकाल कर जांच में पहुंचे उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने गांव में संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए सभी संभवनाओं पर गहन विचार विमर्श किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को संपर्क मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने का आदेश देते हुए सभी बिन्दुओं पर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने फसल कटने के बाद संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की जानकारी दी।

इस दौरान मौके पर लेखपाल विनोद श्रीवास्तव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम स्वरूप निषाद, अवनीश कुमार शर्मा,महेंद्र यादव, विनय शर्मा आदि दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

दरअसल गांव के लोगों के द्वारा चुभते अंदाज में कहा गया था कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तो बन गया लेकिन हमारे गांव का रास्ता आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं बन पाया है। इस जन समस्या को स्ट्रीट बज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

ग्रामवासियों ने स्ट्रीट बज न्यूज और एसडीएम के प्रति विनम्रता पूर्वक आभार जताया।

गोरखपुर में सुपर स्टार रवि किशन की फिल्म “महादेव का गोरखपुर” हुआ भव्य प्रीमियर

गोरखपुर सांसद व अभिनेता रवि किशन अभिनीत फिल्म “महादेव का गोरखपुर” भव्य प्रीमियर आज सिटी मॉल, मोहद्दीपुर, गोरखपुर में संपन्न हुआ, जहां रवि किशन खुद मौजूद रहे और उन्होंने फिल्म के बाद लोगों से संवाद भी किया और कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा इतिहास की सबसे अद्भुत फिल्म है। इस फिल्म को बेहद बारीकी से तराशा गया है, जो दर्शकों को मनोरंजन के उच्च मानदंडों से रूबरू कराएगा। मौके पर रवि किशन के साथ अभिनेत्री मानसी सहगल, इंदु तम्बी,अभिनेता केयान,सिनेपोलिस के सीईओ मयंक श्राफ ,टाइम्स म्यूजिक गौरी यडवालकर उपस्थित थे।

इससे पहले रवि किशन ने गोरखपुर के होटल क्लार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म अदभुत बनी हैं। इस फिल्म को हर देशवासियों को देखना चाहिए। ऐसी फिल्में रोज नहीं बनती। यह सिर्फ फिल्म नहीं, कला की एक अनोखी कृति है, जो भारतीय सिनेमा उद्योग को ख्याति को बढ़ाएगा। साथ ही यह भोजपुरी को नई पहचान दिलाएगा। यह पहली फिल्म होगी, जो अमेरिका में भी रिलीज हो रही है। साथ ही देश के बड़े मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज होगी। यह सभी कलाकारों के लिए भी उत्साहजनक है। हम दर्शकों से अपील करेंगे कि बाबू इस फिल्म को आप सभी लोग मिलकर 29 मार्च से जरूर देखें।

फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन ने बताया कि रवि किशन स्टारर फिल्म “महादेव का गोरखपुर” 29 मार्च को रिलीज होने वाली है। यह देश की सभी भाषाओं का सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होने वाली फिल्म है। यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पैन इंडिया लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे सिने पोलिस देशभर में रिलीज कर रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म “महादेव का गोरखपुर” अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी। फिल्म यूपी, बिहार, असम और बंगाल की, तो उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल व असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

वहीं फिल्म के निर्देशक राजेश मोहन ने बताया कि फिल्म “महादेव का गोरखपुर” को हमने बिग स्केल पर बनाया है। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा जगत की अबतक की सबसे अद्भुत फिल्म है, जैसा कि रवि किशन ने बताया। इसके अलावा फिल्म में दर्शकों को बहुत नयापन देखने को मिलेगा। उम्मीद है यह फिल्म देश भर में लोगों को पसंद आएगी।

आपको बता दें कि फिल्म “महादेव का गोरखपुर” के सह-निर्माता अरविंद सिंह और अमरजीत दहिया हैं। कार्यकारी निर्माता शंकर नारायणन हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 9 सेकेण्ड का है, जिसने फिल्म के लिए माहौल बना दिया है। फिल्म "महादेव का गोरखपुर" के प्रस्तुतकर्ता सी सी शाह एंड संस हैं। फिल्म का म्यूजिक राईट जंगली म्यूजिक के पास है। कहानी साई नारायण ने लिखी है। पी आर ओ पवन दुबे व रंजन सिन्हा हैं। डीओपी अरविंद सिंह हैं। म्यूजिक अगम अग्रवाल और रंजिन राज का है। एक्शन फैंटम प्रदीप का है। कोरियोग्राफी संतोष ने की है। लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय हैं।

तीसरे दिन पोखरे में डूबे युवक का शव मिला,पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के भिउरी गांव के कोटिया पोखरे में होली के दिन अपराह्न डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद हुआ।मिली जानकारी के अनुसार गोरसैरा विश्वनाथपुर का निवासी लालू अपने दर्जन भर साथियों के साथ होली खेलने के बाद पोखरे में नहाने गया था। जहां गहरे पानी में डूब गया। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उसे तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से देर तक तलाश की लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हुआ।

आज सबेरे पानी में शव फूलने के बाद उसका चेहरा पोखरे की सतह पर नजर आया तो पुलिस को सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह ने ग्रामीणों और एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया गया कि मृतक लालू तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मेहनत मजदूरी करने वाला लालू मिलनसार और व्यवहारिक था।मझले भाई ननकू ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही वह पिता बना था, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित था। युवक की आकस्मिक मौत से परिवारजन सदमे में हैं।

पारंपरिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में होली का पर्व पारंपरिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभी ने अपने घरों में पकवान बना कर एक दूसरे को खिलाए। अबीर गुलाल और रंग लगा कर होली मनाई। गांवों ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक लोक गीत फगुआ और कबीरा तथा पारंपरिक होली गीत गाते हुए सभी गांवों कस्बों में होली मनाई गई। गांवों में होली का हुड़दंग सबेरे से लगायत पूरे दिन चलता रहा।

वहीं सोशल मीडिया के जरिए होली का बधाई संदेश तथा फोटो वीडियो बना कर संबंधियों मित्रों को भेजने का ‌‌‌‌‌‌‌‌‌सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई स्थानीय प्रशासन शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहा।

अल्लाह की इबादत में गुजरा 15वां रोज़ा

गोरखपुर। मग़फिरत यानी गुनाहों से माफ़ी का अशरा चल रहा है। अल्लाह के बंदे इबादत कर रो-रो कर अपने गुनाहों की माफ़ी मांग रहे हैं। अल्लाह के फ़ज़ल व करम से 15वां रोजा खैर के साथ गुजर गया। अल्लाह के बंदे सदका, जकात व खैरात जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। मस्जिदों में नमाज़ियों की कतारें नज़र आ रही हैं। घरों में भी इबादत का दौर जारी है। मुकद्दस कुरआन-ए-पाक की तिलावत हो रही है।

रमज़ान में अल्लाह की रहमत रूपी बारिश इंसान को पाक-साफ कर देती है : हाफिज सैफ

मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर के शिक्षक हाफिज सैफ अली इस्माईली ने बताया कि जिस तरह बारिश के मौसम में आसमान से गिरने वाली बूंदें एकजुट होकर तमाम गंदगी और कूड़े-करकट को किनारे लगा देती हैं, वैसे ही रमज़ान के महीने में अल्लाह की रहमत रूपी बारिश इंसान को पाक-साफ कर देती है। रमज़ान के पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर खूब रहमतों की बारिश करता है। रमज़ान में 30 दिन तक इस बात की मश्क़ (अभ्यास) करायी जाती है कि जो काम तुम्हारे लिए जायज़ है, उसके लिए भी तुम खुद को रोक लो। तब इंसान यह महसूस करने लगता है कि जब मैं हलाल कमाई से हासिल किया गया खाना और पानी इस्तेमाल करने से खुद को रोक सकता हूं तो गलत काम करने से क्यों नहीं रोक सकता हूं। इंसान अक्सर यह सोचता है कि वह चाहकर भी खुद को गुनाह करने से रोक नहीं पाता, मगर यह उसकी गलतफहमी है। रमज़ान उसे इसका एहसास कराता है।

एनीमा लगवाने से रोज़ा टूट जाता है : उलमा किराम

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर मंगलवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।

1. सवाल : नमाज़े इशा से पहले तरावीह पढ़ना कैसा? (नवाज, जाफरा बाजार)

जवाब : इशा की फ़र्ज़ नमाज़ पढ़ने के बाद ही तरावीह का वक्त होता है बगैर फर्ज़-ए-इशा पढ़े तरावीह पढ़ना दुरुस्त नहीं अगर किसी शख़्स की नमाज़े इशा छूट गई हो तो पहले इशा की फ़र्ज़ नमाज़ पढ़ ले फिर तरावीह में शरीक हो और आखिर में तरावीह की जो रकातें छूटी हों उन्हें खुद से पढ़ कर बीस रकअतें पूरा कर ले। (मुफ्ती अख्तर)

2. सवाल : क्या एनीमा लगवाने से रोजा टूट जाता है? (महमूद, बक्शीपुर)

जवाब : हां। एनीमा लगवाने से रोज़ा टूट जाता है। (मुफ्ती मो. अजहर)

3. सवाल : औरतों का रोज़े की हालत में लिपस्टिक लगाना कैसा? (यासमीन, बसंतपुर)

जवाब : जायज है बशर्ते कि उसके जर्रात मुंह में न जाएं। इसी तरह चेहरे या होंठों पर कोई लोशन या क्रीम से भी रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ता। ताहम बचना बेहतर है। (मुफ्ती मेराज)

4. सवाल : क्या रोज़े की हालत में आंखों में लेंस लगवा सकते हैं? (अतीक, रेती)

जवाब : हां लगवा सकते हैं इससे रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (मौलाना जहांगीर)

शोक-संताप में नहीं, उत्साह और उमंग में विश्वास करता है सनातन धर्म : सीएम योगी

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म शोक-संताप में नहीं बल्कि उमंग और उत्साह में विश्वास करता है। होली का पर्व इसी का संदेश देता है।

इस पर्व में समरस समाज की स्थापना का भाव निहित है तो साथ ही यह संदेश भी है कि सनातन धर्म सह अस्तित्व में, वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे संतु निरामया में विश्वास करता है।

सीएम योगी मंगलवार को होली के पवित्र पर्व पर घंटाघर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्री होलिकोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली "भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा" के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

सभी नागरिकों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व उत्साह और उमंग का है। उत्साह और उमंग सुरक्षित, सुखी और समृद्ध समाज में होता है। हमारा समाज सुरक्षित और समृद्ध है, इसीलिए हम सभी उत्साह और उमंग से होली की हजारों वर्षों पुरानी परम्परा को मनाने के साथ अपनी इस विरासत के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर जब भी कोई संकट आया, समाज में दुष्प्रवृत्तियां बढ़ीं तो कोई ना कोई ईश्वरीय अवतार भी हुआ है और दुष्प्रवृत्तियों को दूर कर समाज आगे बढ़ता रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार समतामूलक और समरस समाज की स्थापना का भी संदेश है। आपसी वैरभाव को समाप्त कर, सत्य-न्याय के मार्ग पर चलकर ही हम समाज को शक्तिशाली बना सकते हैं। जहां विभाजन होगा वहां समाज शक्तिशाली नहीं हो सकता।

सीएम योगी ने कहा कि इस बार की होली पर उत्साह और उमंग एक नई ऊंचाई पर है। अयोध्या में 495 वर्ष बाद रामलला ने भी होली खेली और आशीर्वाद व कृपा लोगों पर बरसाई। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि बीमार व्यक्तियों को और जो मना करे, उसे रंग न लगाएं। साथ ही नब्बे वर्ष से अधिक समय से निकलने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की।

सीएम ने उतारी भगवान नरसिंह की आरती, जमकर खेली होली

लोगों को होली की बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान नरसिंह की विधि विधान से आरती उतारी। उन्हें नारियल, गुझिया के साथ फूल, रंग, अबीर, गुलाल अर्पित किया। भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद योगी पूरी तरह होलीयाना मूड में आ गए। उन्होंने लोगों के ऊपर जमकर फूल की पंखुड़ियां, अबीर, गुलाल पंखुड़ियां उड़ाईं। देखते ही देखते योगी समेत समूचा जनमानस रंगों में सराबोर हो गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारों के बीच उत्सवी उल्लास आसमान पर था।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल, प्रांत प्रचारक रमेश जी, सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओम जालान, सुरजीत, आत्मा जी, श्री होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज जालान, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि भी मौजूद रहे।

रमज़ान सब्र, भलाई, रहमत व बरकत का महीना


गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान सब्र, भलाई, रहमत और बरकत का महीना है। रमज़ान में मुसलमान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का ख्याल रख कर उनकी मदद कर रहे हैं। रमज़ान में अल्लाह अपने बंदों के गुनाहों को माफ कर उन्हें जहन्नम से आजादी का परवाना अता करता है। माह-ए-रमज़ान की सुबह-शाम खैर व बरकत में गुजर रही है। अल्लाह के करम से शनिवार को 12वां रोजा मुकम्मल हो गया। तरावीह की नमाज़ का सिलसिला जारी है। कई मस्जिदों में तरावीह नमाज़ के दौरान एक कुरआन-ए-पाक मुकम्मल हो चुका है। मस्जिदों में रमज़ान का विशेष दर्स जारी है। पूरी दुनिया में अमनो अमान की दुआ मांगी जा रही है। रमज़ान का मुबारक महीना और फिजा में घुली रूहानियत से दुनिया सराबोर हो रही है, ऐसा लगता है कि चारों तरफ नूर की बारिश हो रही हो। साढ़े छह गली नखास में इत्र व टोपी की खूब बिक्री हो रही है। अख्तर आलम ने बताया कि रमज़ान में उनके यहां तमाम तरह के इत्र व अलग-अलग किस्म की टोपियां बिक रही हैं।

नेक राह पर चलने का मौका देता है रमज़ान : हाफिज रहमत

सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि आज हम एक ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं जहां इंसानियत दम तोड़ती नज़र आ रही है लोगों पर खुदगर्ज़ी हावी होती जा रही है ऐसे में रमज़ान खुद की खामियों को दूर कर नेक राह पर चलने का मौका देता है। रमज़ान में चाहे दीन हो या फिर दुनिया दोनों संवरती है। रोज़ेदार अपनी आदतों की विपरीत अल्लाह के हुक्म का पूरी तरह पाबंद हो जाता है। समय पर सहरी और इफ्तार करता है। अल्लाह को राज़ी करने के लिए रोज़े की हालत में भूख और प्यास बर्दाश्त करना मुसलमानों को सब्र सिखाता है। इंसान जब भूखा प्यासा होता है तो उसका नफ़्स सुस्त और कमज़ोर होकर गुनाहों से बचा रहता है। उसे इबादत में लुत्फ आने लगता है। जब अल्लाह की बारगाह में इबादत कुबूल होती है तो बंदों की दुआ भी कुबूल होने लगती है। रोज़े की हालत में अपने शरीर के हर हिस्से जैसे आँख, जुबान, कान और दिल की हिफाज़त करता है। रमज़ान बंदों को अच्छाई का अभ्यास कराता है, ताकि ग्यारह माह भी इसी तरह गुजर जाए।

अल्लाह को राज़ी करने का महीना है रमज़ान : मोहम्मद अहमद

गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर के इमाम मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि इस्लामी बारह महीनों में रमज़ान को सबसे ज़्यादा अहमियत हासिल है, क्योंकि अल्लाह ने अपने बंदों के लिए रमज़ान में बेपनाह बरकत और रहमत अता की है। रमज़ान हर ऐतबार से खास है कि बंदा परहेज़गार बन जाए। तक़वा अख़्तियार कर ले, क्योंकि जब इंसान के अंदर डर पैदा हो जाता है तो वह हलाल व हराम की तमीज़ करने लगता है। रमज़ान में कोई शख्स किसी नेकी के साथ अल्लाह का करीबी बनना चाहे तो उसको इस क़दर सवाब मिलता है गोया उसने फ़र्ज़ अदा किया। जिसने रमज़ान में फ़र्ज़ अदा किया उसको सवाब इस क़दर है गोया उसने रमज़ान के अलावा दूसरे महीनों में सत्तर फ़र्ज़ अदा किए। यह एक ऐसा महीना है कि जिसमें मोमिन का रिज्क बढ़ा दिया जाता है। जो इसमें किसी रोजेदार को इफ्तार कराए तो उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं और उसकी गर्दन जहन्नम की आग से आज़ाद कर दी जाती है। यह महीना बंदे को तमाम बुराइयों से दूर रखकर अल्लाह के करीब होने का मौका देता है। इस माह में रोज़ा रखकर रोजेदार न केवल खाने-पीने कि चीजों से परहेज करते हैं बल्कि तमाम बुराइयों से भी परहेज कर अल्लाह की इबादत करते हैं।

नमाज़े तरावीह औरतों के लिए भी लाज़िम है : उलमा किराम

उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर शनिवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए।

1. सवाल : क्या नमाजे तरावीह औरतों के लिए भी लाज़िम है? (अफरोज, सैयद आरिफपुर)

जवाब : जी हां। नमाज़े तरावीह औरतों के लिए भी सुन्नते मुअक्कदा (लाज़िम) है। (मौलाना मोहम्मद अहमद)

2. सवाल : रोज़े की हालत में वुजू करते समय पानी हलक से नीचे उतर जाए तो? (नसीम, बसंतपुर)

जवाब: अगर रोज़ादार होना याद था और ये गलती हुई तो रोज़ा टूट जाएगा। (मुफ्ती अजहर)

3. सवाल : जकात की रकम किस्तों में दे सकते हैं? (सेराज, गाजी रौजा)

जवाब : साल पूरा होने के बाद बिला उज्र ताखीर करना मकरूह है। हां अगर कोई शदीद मजबूरी हो कि रकम इकठ्ठी नहीं दे सकता तो किस्तों में भी देने से अदा हो जाएगी। (मुफ्ती मेराज)

*बेल तोड़ने में मारपीट गैर इरादतन हत्या के प्रयास,एससी एक्ट का केस*

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के छपियां गांव में महिला की शिकायत पर, बेल तोड़ने के दौरान मारपीट की घटना में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और एससी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

छपियां गांव के निवासी तिलकधारी की पत्नी गुड्डी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा किसन भैंस चराने कृष्ण प्रताप सिंह के बगीचे की तरफ गया था। गांव के कुछ लड़के बेल तोड़ रहे थे। कृष्ण प्रताप सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह ने गाली देते हुए उन्हें खदेड़ा तो सब भाग गए। उत्कर्ष ने उनके बेटे किसन को पकड़ लिया और उसे लात घूंसों से मारने पीटने लगे, सूचना मिलने पर बेटे के बचाव में मौके पर पति पत्नी के पहुंचने पर मां बेटे ने उन्हें भी मारा-पीटा।

खजनी पुलिस ने घायल किसन को गोरखपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा तथा आरोपित मां और बेटे के खिलाफ मारपीट गैर इरादतन हत्या के प्रयास,जानमाल की धमकी तथा एससी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।

*भाजपा कार्यकर्ता के भतीजों व बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस*

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के पल्हीपार बाबू गांव के निवासी दिनेश चौरसिया की तहरीर पर भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया के बेटे आशुतोष चौरसिया तथा उनके भतीजों विशाल चौरसिया, पंकज चौरसिया पुत्रगण राममिलन चौरसिया के खिलाफ खजनी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास जान माल की धमकी और मारपीट की धाराओं मुकदमा अपराध संख्या 0118/2024 धारा 323,504,506,308 में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता आरती देवी के पति दिनेश चौरसिया ने बताया है कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद उनकी पत्नी आरती और तीन बेटियों शशिप्रभा, शशिकला और ज्योति चौरसिया को उनके पट्टीदारों के बेटों ने घर में घुस कर मारा-पीटा गया जिसमें सर में चोट लगने के कारण उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

खजनी पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*शांति सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से जुटे हरनहीं चौकी प्रभारी*

खजनी गोरखपुर।।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी प्रभारी विकासनाथ ने जिले के कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर एवं वरिष्ठ जनपदीय अधिकारियों के निर्देशानुसार चौकी क्षेत्र में आगामी त्योहारों होली रमजान ईद तथा लोकसभा चुनावों को सकुशल शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त की।

बढ़नी हरनहीं भैंसा बाजार कस्बों में पैदल गश्त करते हुए उन्होंने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की।

पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों को सड़क की पटरियों को छोड़कर दुकानें लगाने होली के त्योहार में हुड़दंग मचाने और उपद्रव करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आने की चेतावनी भी दी गई।