जिला जज और डीएम ने जाना बंदियों का हाल,रसोईयां के साथ ही चिकित्सालय में मिली थोड़ी खामियां
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिला कारागार में जिला जज, डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से बात कर मिल रही सुविधाओं की स्थिति जाना। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पूरे दिन कारागार में खलबली मची रही।
जिला जज साकेत बिहारी दीपक, डीएम विशाल सिंह व एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने जेल प्रशासन द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। रसोइया व चिकित्सालय व्यवस्था को देख जो मामूली कमियां मिली। उसे तत्काल सही करने को निर्देशित किए। कहा कि उचित भोजन और स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें न आने पाएं। बंदियों द्वारा निर्मित कालीन को देख सराहना की। बोले कि जेल का मूल उद्देश्य है बंदियों में सामाजिकता का भाव पैदा हो।
इस दौरान कहा कि बंदियों के लिए भोजन मानक के अनुरूप बनाया जाए। बंदियों से मिलने आए लोगों पर कड़ी नजर रखा जाए। प्रतिबंधित सामग्री को लेकर जेल कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय रहें। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निवेदिता स्थाना,जेलर राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
Mar 27 2024, 17:34