सीतामढ़ी में लाखों की लागत का शवदाहगृह हुआ जर्जर:भागीरथी मोक्ष धाम बना नशेड़ियों का अड्डा, यहां लगा कूड़े का अंबार
जिला - भदोही
नितेश श्रीवास्तव,भदोही के सीतामढ़ी में 2 दशक पूर्व निर्मित सौदाहगृह काफी जर्जर हो चुका है। अगल-बगल की मिट्टियां धंस जाने के कारण यह शवदाहगृह कभी भी धराशाई हो सकता है। जिसके कारण इसमें लोग बैठने से कतराते हैं। शिकायत के बाद अधिकारी मामलो को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बता दें कि यह शवदाहगृह बारिश के दिनों में शवयात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी ना हो।इसे ध्यान में रखते हुए एक समाजसेवी ने 2 दशक पूर्व इसका निर्माण कराया गया था। जो अब काफी जर्जर हो चुका है।
इस शवदाहगृह पर आने के लिए ना तो समुचित रास्ते का प्रबंध है ना ही बिजली की जिससे यहां पर शव यात्रा में आने जाने वाले यात्रियों के लिए काफी परेशानियां होती है। एक तो शवदाह गृह की जर्जर अवस्था दूसरे यहां पर सुविधाओं का अभाव एवं भागीरथी मोक्ष धाम में कूड़े का अंबार लग चुका है। यह भागीदारी मोक्ष धाम में नशेड़ियों एवं विषैले जानवरों का आशियाना बन चुका है।
शव मात्रा में आने वाले यात्री इसमें बैठना सुरिक्षत नहीं समझते। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही भागीदारी मोक्ष धाम का सफाई करवा दिया जाएगा और जो उसके बाउंड्री वालों के अगल-बगल की मिट्टी धंस उसे भर दिया जाएगा। जिससे यह भागीदारी मोक्ष धाम लोगों के बैठने लायक हो जाए।
Mar 27 2024, 12:27