मिल गईं जमीन, वेटनरी काॅलेज का रास्ता साफ,30 एकड़ भूमि चिन्हित, विभाग को निःशुल्क दी जाएगी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही में वेटनरी काॅलेज खोलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लेकर जमीन की समस्या दूर कर ली गई है। भूमि जल्द ही पशुपालन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित कर दी जाएगी। यहां पर बनने वाले खेल के मैदान का इस्तेमाल काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र भी करेंगे।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भदोही में वेटनरी काॅलेज खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद से भूमि की तलाश की जा रही थी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में तय हुआ कि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 19.73 एकड़ भूमि तथा चारागाह की 11.29 एक भूमि पशुपालन विभाग को वेटनरी काॅलेज के लिए दी जाएगी।
बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के इस प्रस्ताव को भी सहमति दी गई कि प्रस्तावित वेटनरी काॅलेज के खेल मैदान का प्रयोग दोनों महाविद्यालयों के छात्र करेंगे। जमीन मिलने के बाद अब लोकसभा चुनाव के बाद काॅलेज का निर्माण शुरू होगा। पहले चरण में स्नातक स्तर की पशु चिकित्सा की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव है ।
Mar 27 2024, 12:23