पुलिस जवानों ने हटवाएं 5949 पोस्टर और बैनर,201 वाल पेंटिंग को पुलिस ने दीवारों से मिटवाया
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनपद में सप्ताहभर के अंदर अफसरों व पुलिस के जवानों ने कुल पांच हजार 949 बैनर व पोस्टर हटाया है। 201 स्थानों पर दीवालों पर की गई वाल पेंटिंग को मिटवाया। चेताया कि अगर आचार संहिता के खिलाफ मामला पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
जवानों ने नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अधिकारियों, तहसील के अफसरों के साथ बाजारों में अभियान चलाकर बैनर, पोस्टर को हटवाने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण बाजारों में भी अभियान चलाया गया। सुदुर गांवों में भी जाकर पुलिस के जवानों को बैनर, पोस्टर,वाल पेंटिंग को मिटवाने का निर्देश दिया गया है।
लोगों से आह्वावान किया कि कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन नजर आए तो पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कदम उठाया जा सकें।
Mar 26 2024, 16:03