जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को होली पर्व की दी शुभकामना व बधाई
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रंगोत्सव का यह पर्व सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को और मजबूती प्रदान करता है।
होली के पावन पर्व पर आपसी भेदभाव को मिटाकर,समरसता व भातृत्व भावना को मजबूत करें। सभी के जीवन में हर्ष उल्लास का रंग चढ़े।होली यानी रंगों का त्योहार खुशियों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि शालीनता और सदभावपूर्ण तथा शांति के वातावरण में होली पर्व को मनाएं। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने जनपदवासियों को प्रेम व विजय का प्रतीक होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि हम सभी घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात कर नई उमंग व उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाएं।
उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति या वर्ग ऐसा कोई कार्य न करें या रंग न खेले, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो और कानून व शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। होली त्योहार में गड़बड़ी पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mar 26 2024, 16:01