होली के रंग दोस्तों के संग
लखनऊ। बुधवार को मुंशी पुलिया स्थित अतिथि रेस्टोरेंट एन्ड बैंक्वेट हॉल में वरिष्ठ एंकर भारती जायसवाल एवं रिंकी सिंह के द्वारा होली के कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी में कार्यरत आकांक्षा मौर्य एवं वरिष्ठ ख्यातिलब्ध फोटो जर्नलिस्ट, कंट्री ऑफ इंडिया के प्रधान संपादक, निहारिका साहित्य मंच के अध्यक्ष तथा प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि में कंट्री ऑफ इंडिया के यूपी हेड जमील मलिक, वर्तमान भारत के संपादक शौर्य पंडित, द इंडिया न्यूज़ के संपादक मो मोईद सिद्दीक़ी, वर्तमान भारत से विवेक उपाध्याय, दिनेश जायसवाल, तरुण जायसवाल, रीता जायसवाल, राजीव सिंह, सुहानी सिंह रहे।
इनके साथ ही रश्मि, नेहा, सुहानी, सीमा, विजया, राधा, जॉयति, मधु, श्वेता, अंजलि, शैलजा, शीनू, रिद्धिमा, रीता, कृति, वरुण, वैभियावी, लावन्या, राम, निष्कर्ष,मिताली, प्रथम, लारन्या आदि भी सम्मिलित हुए।इस शानदार समारोह में रंगों के साथ-साथ कई तरह के खेल की भी विविधता देखने को मिली। एक तरफ बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी ली तो वहीं महिलाओं ने भी गेम्स का पूरा लुत्फ़ उठाया। गुब्बारे और गिलास वाला गेम जहाँ मस्ती के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता का भी प्रतीक था तो वहीं गाने की धुन पर अपनी कुर्सी को पकड़ने की बेचैनी में महिलाएं भी बच्चों के समान ही दौड़ लगा रही थीं।कार्यक्रम की संयोजिका भारती जायसवाल एवं रिंकी सिंह जी ने कहा कि आजकल लोग डिजिटल दुनियां में खोये रहते हैं। एक दूसरे को त्योहारों की बधाई भी मोबाइल पर दी जाने लगी है। ऐसे माहौल में इस प्रकार के कार्यक्रम एक दूसरे से मिलने का अवसर प्रदान करते हैं एवं कुछ पल के लिए इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी को तनावमुक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि भारती जी जिस लगन,निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आयोजन करवा रही हैं, ये भविष्य में बहुत आगे जायेंगी एवं कामयाबी की बुलंदियाँ हासिल करेंगी।कुल मिलाकर होली मिलन का यह कार्यक्रम बहुत सुंदर एवं सुनोयोजित तरीके से संपन्न हुआ।उपस्थित सभी मेहमानों को श्रीमती भारती जायसवाल एवं रिंकी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपहार भी दिये।सभी के चहरे पर ग़ुलाल लगे थे। यह रंगीन वातावरण काफ़ी मनमोहक था।
Mar 25 2024, 14:18