*होली पर नहीं होगी पानी की कमी*
भदोही- रंगोत्सव का त्योहार 25 मार्च को है। जिले में होली की हुड़दंग अभी से परवान चढ़ने लगी है। हर कोई रंगों की मस्ती में सराबोर है। होली खेलने के बाद चेहरे से रंग छुड़ाने में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए ज्ञानपुर नगर पंचायत होली के दिन भरपूर मात्रा में पानी की सप्लाई की जाएगी। सुबह, शाम पानी की सप्लाई की जाती है। जरुरत पड़ने पर दोपहर में भी पानी छोड़ा जाएगा।
नगर पंचायत के अधीन कुल 11 वार्ड है। जिसमें करीब 25 हजार आबादी निवास करती हैं। होली के दिन घरों में पानी की खतप ज्यादा होती है। होली के दिन पानी की किल्लत नहीं होगी, लोग जमकर होली खेलें। ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया नगर में सुबह-शाम पानी की जाती है। जरुरत पड़ने पर दोपहर में भी किया जाएगा। यदि किसी वार्ड में पानी की आवश्यकता पड़ी तो सूचना मिलने पर यहां वहां टैंकर भी भेजा जाएगा। होली के दिन पानी की टंकी पर फीडरमैन की तैनाती दिनभर रहेगी।
Mar 23 2024, 16:24