*भदोहीः1150 जगहों पर होगा होलिका दहन, 60 संवेदनशील जगहों की होगी निगरानी*
भदोही- होली 25 मार्च को है। इसकी तैयारियां घर-घर चल रही है। होली की पूर्व संध्या में जनपद में कुल 1150 जगहों पर होलिका जलायी जाएगी। खास बात है कि इसमें 60 फीसदी होलिका संवेदनशील चिह्नित की गई है। इसके अलावा कई ऐसी जगहों हैं, जहां हाईटेंशन तार के नीचे से होलिका गुजरी हुई है। पुलिस विभाग की ओर से इसको लेकर खास तैयारी की गई है।
जिले में कुल 1150 जगहों पर होलिका जलायी जाएगी। जिसमें अधिक औराई क्षेत्र में 168 जगहों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन वाले दिन सर्किल सीओ, इंस्पेक्टर और क्विक रिस्पांस की टीम लगातार चक्रमण करती होगी। होली को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां भले ही पुख्ता है। लेकिन बिजली विभाग इसको लेकर अब तक तैयार नहीं है। लोगों को तार टूटने का डर सता रहा है। अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय ने बताया कि जेई और लाइनमैन की टीम भ्रमण करेंगें। कहीं ऐसा होता है तो होलिका को आगे - पीछे किया जाएगा।
होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। होलिका वाले दिन क्विक रिस्पांस टीम लगातार चक्रमण करती है। वहीं सीओ व इंस्पेक्टर की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।
Mar 23 2024, 16:23